14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: शाह हाउस को लेकर काव्या ने खेला बड़ा दांव, इस वजह से अनुपमा ने तोशु को जड़ा तमाचा

Anupamaa Spoiler Alert: फेमस टीवी शो अनुपमा पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर छाया हुआ है. शो का दिलचस्प ट्रैक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मौजूदा प्लॉट अनुपमा को एक स्वतंत्र महिला बनने के उनके रास्ते की ओर लोगों का ध्यान लेकर जा रहा है.

Anupamaa Spoiler Alert: फेमस टीवी शो अनुपमा पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर छाया हुआ है. शो का दिलचस्प ट्रैक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मौजूदा प्लॉट अनुपमा को एक स्वतंत्र महिला बनने के उनके रास्ते की ओर लोगों का ध्यान लेकर जा रहा है. उसका स्ट्रगल रंग ला रहा है. उन्होंने शाह हाउस छोड़ दिया है और अनुज की मदद से नये घर में शिफ्ट हो गई है. लेकिन आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है.

काव्या और वनराज लगातार शाह हाउस को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि बाबूजी ने पूरा घर अनुपमा के नाम कर दिया था. लेकिन काव्या ने धोखे से शाह हाउस अपने नाम पर पंजीकृत कर लिया है. अब वो एक बड़ा गेम खेलनेवाली हैं. इधर काव्या ने शाह के घर को अनुज के करीबी दोस्त को बेच दिया है.

अनुज इस बारे में अनुपमा को बताता है कि काव्या क्या कर रही हैं जबकि अनुपमा टेंशन में है लेकिन वह कुछ नहीं कर सकती. यहाँ पर अनुज एक कॉल लेता है जहाँ वह अपने दोस्त से उसके लिए शाह हाउस का घर खरीदने के लिए कहता है. इसके बाद पूरी कहानी बदल जाएगी और सारा खेल अनुपमा के पाले में आ जाएगा. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा शाह हाउस खरीद लेगी.

Also Read: सलमान खान के करीब जाकर जबरन सेल्फी ले रहा था शख्स, भाईजान ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

आपने देखा कि, बापूजी और किंजल दिवाली सेलीब्रेशन के लिए अनुपमा के नये घर में पहुंचते हैं. वहीं काव्या लगातार बा को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है. वहीं तोशु, अपनी मां अनुपमा के घर पहुंचकर उसके कैरेक्टर पर उंगली उठाता है और उसके और अनुज के बारे में गंदी बातें कहता है जिसे सुनकर अनुपमा अपना आपा खो बैठती है और तोशु को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें