21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Spoiler: शाह हाउस के बाहर बेहोश होकर गिर जायेगा अनुज, पाखी को होगा पछतावा

आपने देखा कि पाखी, तोषु और वनराज तीनों की अनुपमा को जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं. अनुपमा को टूटता हुआ देखकर अनुज भी बहुत परेशान हो जाता है. इसका असर अनुज के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. अनुज शाह रेजीडेंसी में अपनी कार के पास गिर जाएगा.

सीरियल अनुपमा इस समय टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रही हैं. टीआरपी पर यह शो टॉप पर बना हुआ है. शो के ट्रैक में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. कई नये चेहरों की भी शो में इंट्री हुई है. पाखी से बहस के बाद अनुपमा पूरी तरह से टूट गई है और अपनी बेटी के इस रवैये के बाद उन्होंने शाह हाउस को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया है. अब शो में एक और नया ट्विस्ट आनेवाला है.

अपनी कार के पास गिर जाएगा अनुज

आपने देखा कि पाखी, तोषु और वनराज तीनों की अनुपमा को जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं. अनुपमा को टूटता हुआ देखकर अनुज भी बहुत परेशान हो जाता है. इसका असर अनुज के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. अनुज शाह रेजीडेंसी में अपनी कार के पास गिर जाएगा. वहीं अनुपमा किंजल और काव्या से बात करती नजर आयेगी. वो जैसे वहां से निकलेगी अनुज को कार के पास ना पाकर घबरा जायेगी और उसे आसपास ढूढ़ेगी.

अनुज होंगे अस्पताल में एडमिट

आने वाले एपिसोड में अनुपमा को एक बहुत ही मजबूत भूमिका में दिखाया जाएगा जो अनुज को पूरी सावधानी से अस्पताल में एडमिट करेगी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अनुज पैरालिसिस का अटैक आयेगा जिसके बाद अनुपमा को उसकी भी सारी जिम्मेदारी भी निभानी होगी. क्या अनुज कभी इस कठोर मानसिक स्वास्थ्य समस्या से उबर पाएगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चलेगा. वह जल्द ही एक मजबूत बिजनेस वूमेन के किरदार में दिखेंगी.

बापूजी लगायेंगे वनराज को फटकार

आप देखेंगे कि, अनुपमा तो रो-रोकर वहां से चली जाती है, लेकिन बापूजी सबको जमकर फटकार लगाते हैं. वह वनराज को भी खरी खोटी सुनाते हैं. वो कहते हैं कि तुम्हें इस वजह से नौकरी नहीं मिल रही है क्योंकि तुम लोग बार-बार घर की लक्ष्मी का अपमान करते हो. तेरी बेटी ने बार-बार अपनी मां का अपमान किया लेकिन तू हमेशा चुप रहा. काव्या भी बापूजी का साथ देती है. अब पाखी को पछतावा होता है.

Also Read: अगस्त्य नंदा संग डिनर डेट पर पहुंचीं सुहाना खान, श्वेता बच्चन ने इस वजह से बटोर ली लाइमलाइट, VIDEO
वनराज पर भड़की अनुपमा

अनुपमा जाते- जाते कहती है कि वो इस परिवार के लिए कान्हाजी से प्रार्थना करेगी. वो वनराज पर नाराज होती है और कहती है कि उसने एक बेटी और मां के बीच में जो दरार को बढ़ाने वाला काम किया है, उसके लिए माफ नहीं करेगी. वह काव्या और किंजल को परिवार की देखभाल करने के लिए कहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel