21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Upcoming Episode : पाखी ने कबीर को दे डाली ऐसी चेतावनी, अनुपमा के साथ तलाक को लेकर परेशान वनराज

anupama upcoming episode 15 april pakhi gets involved in one night stand scandal vanraj anupama quit idea of divorce : सीरियल अनुपमा (Anupama)में फिलहाल पाखी और कबीर का ट्रैक चल रहा है. आपने देखा कि पाखी कबीर से मिलने के लिए चुपके से घर से निकल जाती है. अनुपमा और वनराज घर पर नहीं है और ऐसे में पाखी बापूजी और मामाजी को बिना बताए अपने दोस्त कबीर की इनहाउस पार्टी में पहुंचती है.

Anupama Upcoming Episode : सीरियल अनुपमा (Anupama)में फिलहाल पाखी और कबीर का ट्रैक चल रहा है. आपने देखा कि पाखी कबीर से मिलने के लिए चुपके से घर से निकल जाती है. अनुपमा और वनराज घर पर नहीं है और ऐसे में पाखी बापूजी और मामाजी को बिना बताए अपने दोस्त कबीर की इनहाउस पार्टी में पहुंचती है. लेकिन काव्या उसे जाते हुए देख लेती है और उसकी रिकार्डिंग कर लेती है. वो शाह हाउस पहुंचती है.

काव्या बापूजी और मामाजी को आकर बता देती है कि पाखी सबसे छुपकर पार्टी में गई है. सभी परेशान हो जाते हैं. इधर पाखी पार्टी में पहुंचती है और कबीर उसके करीब आने का मौका तलाशता है. पाखी उससे कहती कि वो अजीब तरह का व्यवहार न करे. लेकिन कबीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता.

वो पाखी को किस करने के लिए आगे बढ़ता है, पाखी मना करती है तो वह उसे थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाता है, पाखी उसका हाथ पकड़ लेती है और उसे कहती है कि उसे यहां घरवालों को बिना बताए नहीं आना चाहिए था. वह उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देती है और माफी मांगने के लिए कहती है. कबीर घबरा जाता है और उससे माफी मांग लेता है. पाखी वापस आ जाती है और बापूजी से माफी मांगती है.

Also Read: Bollywood & TV LIVE Updates : राहुल रॉय कोरोना पॉजिटिव, बेटे के सुसाइड को लेकर कबीर बेदी का खुलासा

वहीं काव्या, वनराज के साथ शादी करने के लिए तैयारी कर रही है, वो जल्द ही शाह हाउस में अनुपमा की जगह लेना चाहती है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, वनराज को अपनी गलती का एहसास हो रहा है. वह अनुपमा को तलाक नहीं देना चाहता और न ही वह काव्या से शादी करना चाहता है.

वह सोचता है कि अनुपमा ने 25 सालों से उसके परिवार को अच्छे से संभाल कर रखा है, क्या काव्या ऐसा कर पाएगी. वह फिर से अनुपमा को तलाक देने के अपने फैसले पर विचार करना शुरू कर देगा और तलाक का विचार भी छोड़ सकता है. क्या इसका मतलब है कि वह काव्या के साथ संबंध तोड़ लेगा? या फिर मजबूरी में अनुपमा से तलाक ले लेगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel