19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama spoiler alert : पाखी छोड़ देगी घर, अनुपमा की ज़िंदगी में आनेवाला है बड़ा तूफान

सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) लोगों का फेवरेट बन चुका है. टीआरपी लिस्ट में भी इस शो में खास जगह बनाया है. शो के फैंस इसे काफी दिलचस्पी लेकर देख रहे हैं. आपको बता दें शो के आने वाले एपिसोड के बारे में आपको बताएं तो अनुपमा घर और परिवार दोनों को मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं. काव्या वनराज को अनुपमा के पास वापस भेजने के बिलकुल मूड में नहीं हैं, काव्या ने पाखी का विश्वास जीता है. पाखी, काव्या के जाल में फंसकर काव्या और वनराज के साथ शाह हवेली छोड़ने का फैसला लेती है. पाखी के घर छोड़ने के फैसने से अनुपमा दुखी हो जाती है, वह पाखी को रोक नहीं पाएगी क्योंकि यह उसकी अपनी इच्छा है.

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) लोगों का फेवरेट बन चुका है. टीआरपी लिस्ट में भी इस शो में खास जगह बनाया है. शो के फैंस इसे काफी दिलचस्पी लेकर देख रहे हैं. आपको बता दें शो के आने वाले एपिसोड के बारे में आपको बताएं तो अनुपमा घर और परिवार दोनों को मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं. काव्या वनराज को अनुपमा के पास वापस भेजने के बिलकुल मूड में नहीं हैं, काव्या ने पाखी का विश्वास जीता है. पाखी, काव्या के जाल में फंसकर काव्या और वनराज के साथ शाह हवेली छोड़ने का फैसला लेती है. पाखी के घर छोड़ने के फैसने से अनुपमा दुखी हो जाती है, वह पाखी को रोक नहीं पाएगी क्योंकि यह उसकी अपनी इच्छा है.

बीते एपिसोड की बात करें तो वनराज काव्या पर बहुत गुस्सा करता है क्योंकि वो उसको बिना बताए घर आती है. वनराज घर आकर काव्या को लेकर जाता है और उससे कहता है कि मेरे मां- बाबूजी मेरे लिए भगवान है औऱ मेरे बच्चे मेरी जान है. तुम्हें कोई हक नहीं कि उन्हें तुम कुछ कहो.

वनराज कहता है कि मैं तुम्हारे लिए उन्हें नहीं छोड़ सकता. ये सुनकर काव्या चौंक जाती है औऱ बहुत दुखी भी हो जाती है. इधर वनराज से पाखी मिलती है और साथ में बर्थडे मनाने की इच्छा रखती है. पाखी वनराज को पार्टी में आने के लिए कहती है. अनुपमा घर पर पाखी के जन्मदिन के लिए खास प्लान बनाती है.

शो में होने वाला है रुपाली गांगुली का मेकओवर

आपको बता दें फैंस का चहेता धारावाहिक अनुपमा में रुपाली गांगुली का मेकओवर होने वाला है. इसकी फोटोज रुपाली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बदलाव ही स्थिर रहता है. अनुपमां ने खुद को चेंज करने की कोशिश की या फिर ये सिर्फ स्वीटी की बर्थडे पार्टी के लिए है. क्या लगता है? #rupaliganguly #jaimahakal #jaimatadi #anupamaa.

इसलिए अनुपमा का बदलेगा लुक

शो में इन दिनों अनुपमा की बेटी पाखी (स्वीटी) की बर्थडे पार्टी का प्लॉट दिखाया जा रहा है. अनुपमा ने घर में पाखी के लिए एक पार्टी रखी है. इस पार्टी के लिए अनुपमा ने मेकओवर लिया है.

Posted By- Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें