15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : परिवार संग रिसॉर्ट पहुंची अनुपमा, जल्‍द खुलेगा वनराज काव्‍या के रिश्‍ते का सच

anupama spoiler alert anupama expose vanraj affair with kavya to baa and babuji rakhi plan reveal upcoming episode bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. वनराज और काव्या अपने मिनी हनीमून के रिसॉर्ट में हैं. राखी भी इसी रिसॉर्ट में है और उसने अनुपमा और उसके पूरे परिवार को यहां बुला लिया है. राखी, अनुपमा के सामने उसके पति वनराज और काव्‍या के रिश्‍ते का खुलासा करने के लिए तैयार है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. वनराज और काव्या अपने मिनी हनीमून के रिसॉर्ट में हैं. राखी भी इसी रिसॉर्ट में है और उसने अनुपमा और उसके पूरे परिवार को यहां बुला लिया है. राखी, अनुपमा के सामने उसके पति वनराज और काव्‍या के रिश्‍ते का खुलासा करने के लिए तैयार है. वनराज इस बात से पूरी तरह अंजान है कि उसका पूरा परिवार इस रिसॉर्ट में पहुंच चुका है.

राखी बा को बुलाती है और उसे अपने पूरे परिवार के साथ उसी रिसॉर्ट में छुट्टी के लिए आमंत्रित करती है, जिसे बा मान लेती है. शाह परिवार एक ही रिसॉर्ट में पिकनिक पर जाते हैं, जबकि वे राखी के असली मकसद से अनजान हैं. राखी दोनों के अफेयर का खुलासा कर वनराज के बेटे पारितोष और अपनी बेटी किंजल की सगाई तोड़ना चाहती है.

वहां पहुंचने पर, अनुपमा वनराज और काव्या को एक साथ देखकर डर जाती है. अनुपमा ने अभी तक वनराज काव्‍या के अफेयर की सच्चाई बा और बापूजी को नहीं बताई है क्योंकि वह उनकी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती है. इसलिए वह राखी पर भड़क जाती है. वह कहती है कि बा-बापूजी की भलाई के लिए जोखिम नहीं उठाना चाहती और राखी को चेतावनी देती है कि वे उनके सामने सच्चाई उजागर न करें.

अब अनुपमा खुद की फैसला करेगी कि वह बा-बाबूजी और पूरे परिवार के सामने वनराज और काव्‍या के अफेयर का राज खोल देगी. क्‍या होगा जब पूरे परिवार के सामने वनराज और काव्‍या के अफेयर का सच सामने आएगा? पारितोष को सच का पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्‍ट करेगा? क्‍योंकि अभी तक वनराज ने उससे कहा है कि काव्‍या जबरन उसके गले पड़ रही है. क्‍या राखी, किंजल और पारितोष की सगाई तोड़ देगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: मौनी रॉय बीच किनारे दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर हॉट लुक वायरल

आपने देखा कि, जब राखी को पता चलता है कि वनराज और काव्या एक छोटे से ‘हनीमून स्टे’ का आनंद लेने के लिए वहां पहुंचे हैं, तो वह दोनों का एमएमएस रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है. इसके अलावा, राखी उनके इंटीमेट सीन की रिकॉर्डिंग करती है. वनराज और काव्‍या का पता नहीं है कि राखी भी इसी रिजॉर्ट में मौजूद है. उसी में और ड्रामा जोड़कर राखी यह वीडियो बा को भेज देती है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel