17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Kundali Bhagya Upcoming Episode : काव्‍या के दोबारा शाह हाउस आने से घबराई अनुपमा, पृथ्‍वी के खिलाफ सृष्टि को मिला सबूत!

anupama kundali bhagya yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert kavya enters in shah house anupama shocked preeta find proof against Prithvi upcoming episode bud: टीवी सीरियल लोगों की जिंदगी का एक अहम महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन गया है. दर्शक जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट शो में अब आगे क्‍या होनेवाला है. अनुपमा ने इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्‍ट (TRP List) में बाजी मारी है. इमली से लेकर कुंडली भाग्‍य तक कई शोज ने टॉप 5 में जगह बनाई है.

Anupama Kundali Bhagya Imlie Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler Alert : टीवी सीरियल लोगों की जिंदगी का एक अहम महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन गया है. दर्शक जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट शो में अब आगे क्‍या होनेवाला है. अनुपमा ने इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्‍ट (TRP List) में बाजी मारी है. इमली से लेकर कुंडली भाग्‍य तक कई शोज ने टॉप 5 में जगह बनाई है. हम आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट इन 5 सीरियल्‍स के आनेवाले एपिसोड में क्‍या होनेवाला है. यहां पढ़ें स्‍पॉयलर अलर्ट…

अनुपमा

जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज समर और नंदिनी के रिश्ते को मानने से इंकार कर देता है. आनेवाले एपिसोड में अनुपमा के साथ एक बड़ा हादसा होनेवाला है. कोई अंजान शख्‍स उसका पीछा करते हुए डिलीवरी ब्‍वॉय बनकर उनके घर पर घुस आया है. वो काव्‍या के साथ बदतमीजी करता है. काव्‍या किसी तरह वनराज को फोन करती है. अनुपमा और वनराज दोनों वहां पहुंचते हैं. वो काव्‍या को लेकर शाह हाउस आते हैं. बा कहती है कि जब पहले काव्‍या आई थी तो बहुत बुरा हुआ था, एकबार फिर उसके कदम इस घर पर पड़े हैं, यह सुनकर अनुपमा घबरा जाती है.

कुंडली भाग्‍य

जारी ट्रैक के अनुसार, पृथ्‍वी शर्लिन के सामने यह खुलासा कर चुका है कि उसने गुंडों को पैसे दिए थे और फिर जाकर कृतिका को बचाया था. पृथ्‍वी ने कृतिका से शादी कर ली है लेकिन पूरा घर इसके खिलाफ है. करीना बुआ कहती है कि दोबारा सबके सामने कृतिका और पृथ्‍वी की शादी होगी. लूथरा हाउस एक फंक्‍शन आयोजित करता है, वहीं दूसरी तरफ प्रीता, सृष्टि और समीर उसके खिलाफ सबूत जुटाते हैं और उनके हाथ एक बड़ा सबूत लगता है. आनेवाला एपिसोड दिलसचस्‍प होनेवाला है. रहे हैं.

इमली

इस सीरियल में आपने देखा कि, इमली फैसला कर चुकी है कि वो आदित्‍य और उसके घर को पूरी तरह छोड़ देंगी. आदित्‍य का किडनैप हो जाता है, लेकिन इमली वहां पहुंचकर उसे बचाती है और उसे अस्‍पताल पहुंचाने के बाद वहां से चुपचाप अपने गांव पगडंडिया के लिए निकल जाती है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, जब आदित्‍य घर पहुंचता है तो वो इमली को घर में न पाकर घबरा जाता है. इमली ए‍क बार फिर से शादी के जोड़े में तैयार होकर अपने गांव वाले बस में बैठ कर चली जाती है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे क्‍या होनेवाला है.

Also Read: अनन्‍या पांडे ने बोल्‍ड फोटोशूट से मचाया तहलका, यहां देखें 7 तसवीरें

गुम है किसी के प्‍यार में

देवयानी की मदद के लिए विराट सई को धन्यवाद देता है. सई बड़ा खुलासा करते हुए विराट को बताती है कि देवयानी और पुलकित की एक बेटी भी है. विराट यह जानकर हैरान हो जाता है. विराट देवयानी को उसकी बेटी से मिलवाने का जिम्मा लेता है. वहीं भवाना देवयानी और पुलकित को अलग करने के लिए प्‍लान बना रही है. क्‍या वो दोनों को एक होने देगी, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है

इस सीरियल के आनेवाले एपिसोड में मौड़ी, कार्तिक के सामने सीरत की बीती जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा करती है. वो उसे बताएगी कि, शीला सीरत की मां है जो उसे छोड़ गई थी जब सीरत सिर्फ आठ साल की थी. वो सीरत से सिर्फ नफरत करती है. कार्तिक यह सुनकर इमोशनल हो जाता है और अपनी मां सुवर्णा को याद करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें