20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler: वनराज का छलका दर्द, अनुज के सामने रखा समर-पाखी को लेकर अपनी ये बात, आयेगा नया ट्विस्ट

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वनराज अपना दर्द अनुज को बताता है. वह कहता है कि वो अपने बच्चों को खोने के दर्द सहन नहीं कर सकता. वनराज उसे बताता है कि उसे जलन हो रही है जिस तरह से उसके बच्चे उसकी लिए तैयारी कर रहे है.

Anupama Upcoming Episode: सीरियल अनुपमा (Anupama) का ट्रैक काफी मजेदार होता जा रहा है. अनुपमा- अनुज के मेहंदी सेरेमनी से वनराज अनुज को लेकर जाता है. अनुपमा ये देखकर काफी परेशान हो जाती है. राखी बाबूजी की रिपोर्ट देखकर उसे साइड रख देती है. देविका, अनु को बताती है कि वो लोग सिर्फ बात करने के लिए गए है और उसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

अनुपमा एपिसोड

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वनराज अपना दर्द अनुज को बताता है. वह कहता है कि वो अपने बच्चों को खोने के दर्द सहन नहीं कर सकता. वनराज उसे बताता है कि उसे जलन हो रही है जिस तरह से उसके बच्चे उसकी लिए तैयारी कर रहे है. अनुज उससे कहता है कि वह उनके लिए एक पिता जैसा हो सकता है लेकिन उसके बच्चों के जीवन में उनकी जगह नहीं ले सकता.

अनुज ने कही ये बात

अनुज, वनराज को समझाता है कि वह समर, पारितोष और पाखी का दोस्त या मार्गदर्शक हो सकता है लेकिन वह उनका पिता नहीं हो सकता. अनुज कहते है कि वह उनके बच्चों का पिता नहीं होगा, लेकिन अनुपमा हमेशा उनकी मां रहेगी. अनुज उसे चेतावनी देता है कि कभी अनुपमा को उसके बच्चों से अलग करने के बारे में नहीं सोचना.

Also Read: Anupama 3rd May Episode: अनुज से शादी तोड़ने के लिए वनराज ने अनुपमा पर डाला दबाव, कांता ने कही ये बात
शाह परिवार में जश्न

वहीं, शाह परिवार में उनके वापस आने पर सब अनुज- अनुपमा के संगीत को एंजॉय करते है. उन्हें जश्न मनाते देख वनराज और लीला चिढ़ जाते है. वहीं, आने वाली एपिसोड में दिखाया जाएगा कि उनके दोनों के संगीत समारोह का रंग फीका पड़ जाता है. बाबूजी अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से जमीन पर गिर जाते है.

मीका सिंह ने गाया था अनु की पसन्द का गाना

अबतक आपने अनुपमा में देखा कि मीका सिंह अपने शो ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ का प्रमोशन करने शो में आए थे. इस दौरान मीका, अनु की पसन्द का गाना गाया था. अनुपमा- अनुज अपने हाथों की मेहंदी में परिवार का नाम लिखवाती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel