13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Superstar Singer 2 को होस्ट करेंगे आदित्य नारायण, बताया रियेलिटी शो क्यों है खास

सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर-सीजन 2 (Superstar Singer 2) एक बार फिर 'सिंगिंग का कल' को एक रोमांचक नए सीजन के साथ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर-सीजन 2 एक बार फिर ‘सिंगिंग का कल’ को एक रोमांचक नए सीजन के साथ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जजों की शानदार संगीत तिकड़ी-हिमेश रेशमिया, जावेद अली और अलका याज्ञनिक अपने प्रतिभाशाली कप्तानों- पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश की वापसी कर रहे हैं. वहीं शो के होस्ट सिंगर आदित्य नारायण होंगे.

आदित्य नारायण अपने असाधारण एंकरिंग कौशल के लिए मनोरंजन की दुनिया में प्रसिद्ध हैं. वो हाल ही में पिता बने हैं, एक बार फिर अपने अदायगी और हास्य से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं. पिछले सीज़न की सफलता के बाद सुपरस्टार सिंगर 2 इस बार और भी खास होनेवाला है, जिसमें कुछ सबसे असाधारण बच्चे सिंगिंग सुपरस्टार दिखाई देंगे. शो के कुछ प्रोमो जारी कर दिये गये हैं.

सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट करने के बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, “होस्ट बनना हमेशा मेरे लिए एक खास अनुभव रहा है क्योंकि यह न सिर्फ दर्शकों से जुड़ने का एक बड़ा माध्यम है, बल्कि पूरे शो के लिए किले को अपने पास रखता है; यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. सबसे खास बात यह है कि आपको देश भर की कुछ सबसे असाधारण प्रतिभाओं को देखने और सीखने को मिलता है. मैं शो को होस्ट करने के लिए बेहद एक्साइटिड हूं क्योंकि यह सिर्फ एक सिगिंग शो नहीं है बल्कि एक है किड्स-बेस्ड सिंगिंग शो है जो भारत के युवा अजूबों का जश्न मनाता है.

Also Read: दीपिका पादुकोण ने 7वीं क्लास में लिखी थी ये खूबसूरत कविता, अब तसवीर शेयर कर लिखा- पहली और आखिरी कोशिश…

उन्होंने आगे कहा, “सीजन 1 में गायन प्रतिभा और आवाज का शानदार परफॉरमेंस देखा. मुझे यकीन है कि सीजन 2 भी धमाकेदार होनेवाला है. साथ ही यह पुरानी यादों को वापस लाता है क्योंकि ऐसा लगता है कि मैं हूं घर वापस लौट रहा हूं. मैं इंडियन आइडल फाइनलिस्ट के साथ फिर से जुड़ूंगा जो अब शो के कैप्टन हैं. मुझे उन पर गर्व है. मुझे यकीन है कि वे तैयार करने में जजों के शानदार पैनल के साथ एक शानदार काम करेंगे. मैं इस सीजन का इंतजार कर रहा हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें