मुंबई : टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से घर-घर चर्चितहुई एक्ट्रेस अविका गौर का सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के को-स्टार मनीष रायसिंघानी के साथ डेटिंग की खबरें लंबे समय से आती रही हैं.
ऐसी खबरें थीं कि अविका और मनीष सीरियल की शूटिंग के समय से ही एक-दूसरे को पसंद कर रहे हैं. हाल ही में अविका नेएकअंगरेजी अखबार को दिये अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि मनीष मेरे पिता की उम्र से सिर्फ कुछ ही साल छोटे हैं. तो, ऐसे में उनके साथ रोमांटिक रिश्ते में होने की कोई उम्मीद ही नहीं है. वहीं, मनीष का कहना है कि वह अपने और अविका के बारे में सुनकर पहले काफी अचंभित हो गये थे.
IN PICS: मंदिरा बेदी यानी फिटनेस का मंत्रा
19 की अविका, 38 के मनीष
बताते चलें कि अविका ने 14 साल की उम्र में सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम करना शुरू किया था और उस समय उनके पति का किरदार निभा रहे मनीष रायसिंघानी की उम्र 33 साल थी. आज की तारीख में जहां अविका की उम्र लगभग 19 वर्ष है, वहीं मनीष 38 के हो चुके हैं.
‘ससुराल सिमर का’ की हिट जोड़ी
कलर्स के टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में रोली और सिद्धार्थ के किरदार में अविका और मनीष को काफी पसंद किया गया और तभी से इनके रिश्ते की बात सामने आती रही है.
हालांकि इस जोड़ी ने इस बात को कभी नहीं माना और इसके चलते अपनी दोस्ती को भी कभी प्रभावित नहीं होने दिया. अविका ने अपने इंटरव्यू में कहा है, हमारे बीच दोस्ती का एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम शब्दों में नहीं बयां कर सकते. यह रिश्ता समझदारी, सम्मान और सच्चाई पर निर्भर है.
सलमान खान के फैंस को ट्रीट, ‘ट्यूबलाइट’ का पहला पोस्टर रिलीज
हम बेस्ट फ्रेंड फॉर एवर
अविका ने कहा, हम बीएफएफ (बेस्ट फ्रेंड फॉर एवर) हैं और वह मेरे मजबूत सपोर्ट सिस्टम हैं.
अविका और मनीष अक्सर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते रहे हैं. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान अविका और मनीष की उम्र में 19 साल का अंतर था.
वह मुझसे आधी उम्र की
मनीष ने अपने इंटरव्यू में कहा, शुरुआत में ऐसी खबरों ने मुझे प्रभावित किया और मैं बेवककूफों की तरह अविका से एक दूरी बनाने लगा. उन अफवाहों ने मुझे काफी प्रभावित किया था.
मैंने अविका को कभी डेट नहीं किया, वह मुझसे आधी उम्र की है. मनीष ने आगे कहा, अविका हमेशा नये आइडिया के लिए तैयार रहती है और इसी वजह से हम अच्छी टीम बनते हैं.
‘कांस’ जायेगी अविका की फिल्म
अविका और मनीष टीवी के बाद अब जल्द ही अपनी शॉर्ट फिल्म ‘आई मी माईसेल्फ’ को लेकर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले हैं. इस फिल्म को खुद अविका गौर ने लिखा है जो टीनेजर्स की परेशानियों पर आधारित है.