23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी से बाहर होंगे कुशाल

कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस-7 से सुर्खियां बटोरने वाले टीवी एक्टर कुशाल टंडन और गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में है. दरसअल, कंधे की चोट के कारण कुशाल "खतरों के खिलाड़ी" से बाहर हो रहे है. वहीं अब गौहर खान ने शो छोड़ने की धमकी दी थी. सूत्रों ने बताया कि कुशाल का शो […]

कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस-7 से सुर्खियां बटोरने वाले टीवी एक्टर कुशाल टंडन और गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में है. दरसअल, कंधे की चोट के कारण कुशाल "खतरों के खिलाड़ी" से बाहर हो रहे है. वहीं अब गौहर खान ने शो छोड़ने की धमकी दी थी.

सूत्रों ने बताया कि कुशाल का शो छोड़ना तय है. इसके बाद गौहर भी शो छोड़ने की तैयारी में है. गौहर ने धमकी दी है कि अगर बिग बॉस के प्रतियोगी एजाज खान शो में आते हैं तो गौहर शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. बताया जा रहा है कि कुशाल की जगह एजाज को इस शो में शामिल किया जाएगा.

जी हां आपको याद होगा कि एजाज के दिल में गौहर के लिए हमेशा से ही एक सॉफ्ट कॉर्नर था, लेकिन गौहर शुरू से ही कुशाल के करीब थीं. इसी वजह से एजाज उन दोनों के बीच में नहीं आए, लेकिन उन्होंने दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कई बार की. इसलिए गौहर नहीं चाहती हैं कि एजाज इस शो में आएं.

उल्लेखनीय है कि एजाज, कुशाल और गौहर लव ट्राइएंगल को लेकर चर्चा में रहे है. बिग बॉस में खबरें आई थी कि एजाज ने कथित लवबर्डस कुशाल और गौहर के बीच गहलफहमी पैदा करने की कोशिश की. बिग बॉस में कई बार एजाज और गौहर के बीच झगड़ा भी देखा गया. खैर, अब देखना यह है कि अगर एजाज की एंट्री होती है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें