23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 10: स्‍वामी ओम पर भड़के सलमान खान, बीच में छोड़ा शो! VIDEO

अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड में ‘दबंग’ हीरो के तौर पर जाने जाते हैं और सभी उनके गुस्‍से से वाकिफ ही हैं. इसबार उनके गुस्‍से का शिकार बने ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट स्‍वामी ओम. आज ‘वीकेंड का वार’ है और वे सलमान पर जमकर बरसने वाले हैं. दरअसल हाल ही में स्‍वामी ओम ने घर […]

अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड में ‘दबंग’ हीरो के तौर पर जाने जाते हैं और सभी उनके गुस्‍से से वाकिफ ही हैं. इसबार उनके गुस्‍से का शिकार बने ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट स्‍वामी ओम. आज ‘वीकेंड का वार’ है और वे सलमान पर जमकर बरसने वाले हैं.

दरअसल हाल ही में स्‍वामी ओम ने घर के एक और सदस्‍य रोहन मेहरा की परवरिश पर सवाल उठाया था. सलमान इसी बात को लेकर स्‍वामी ओम से नाराज हैं और इसी बात को लेकर वे उन्‍हें सुनाने वाले हैं. जब सलमान सभी घरवालों से पूछेंगे कि इस बार खलनायक की कुर्सी पर कौन बैठेगा?

इसपर सभी घरवाले एकसाथ स्‍वामी ओम का नाम लेते हैं. सलमान स्‍वामी ओम से पूछते हैं कि सभी घरवालों ने उन्‍हें बिना देरी किये खलनायक चुना क्‍या ये सही है? स्‍वामी ओम कहते हैं कि घरवालों ने पहले से ही तय किया था. इसके बाद सलमान गुस्‍सा होकर स्‍टेज से चले जाते हैं. जिसके बाद मोनालिसा भड़क जाती है कि स्‍वामी ओम के कारण सलमान चले गये.

सलमान इससे पहले भी कई बार स्‍वामी ओम को मर्यादा में रहने के लिए कह चुके हैं. कई बार स्‍वामी ओम घरवालों को अभद्र बातें कहते नजर आये हैं. देखें वीडियो:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें