अपने गीत-संगीत के जरिये पूरे विश्व को अपना दीवाना बना चुके एआर रहमान जल्द ही टेलीविजन पर कदम रखनेवाले हैं. खबरों की मानें तो म्यूजिक मोजार्ट एआर रहमान, आशुतोष गोवारिकर के अनटाइटल मेगा शो के लिए पहली बार किसी टेलीविजन शो को अपनी नायाब धुन देंगे.
आशुतोष गोवारिकर के निर्माण में बन रहे इस शो का निर्देशन ग्लेन तथा आकाश के हाथों में है. फिलहाल इस विषय पर कोई भी कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है. सभी यही चाहते हैं कि चैनल द्वारा एक औपचारिक घोषणा के तहत एकैडमी एवार्ड विनर एआर रहमान के संगीत प्रेमियों को यह सुखद समाचार मिले.