लॉस एंजिलिस : रैपर और टीवी शख्सियत निक कैनन के बारे में खबर है कि वह थकावट के कारण अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. इससे उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रमों से राहत मिली है. उन्होंने लिखा है कि घबराने की जरुरत नहीं है.
मारिया कैरे के पूर्व पति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है जिसमें वह अस्पताल के एक बिस्तर पर हैं और उनके सीने में तार लगे हैं. कैनन ने यह स्वीकार किया कि वह अपनी सार्वजनिक जीवनशैली में एक आयोजक और निर्माता के तौर पर भूमिकाओं में तालमेल बैठाने में सक्षम रहते हैं.
कैनन का कहना है कि उनके पास ‘सुपर पॉवर’ नहीं है जिससे वह इतनी मेहनत के कारण खुद को बीमार होने से बचा पायें.
Dont worry, Temporary pit stop… Sometimes I can be a little too bull headed and stubborn. I gotta… https://t.co/QusuzhPRKy
— Nick Cannon (@NickCannon) July 22, 2015