नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन के इतिहास को दर्शाती एक डॉक्यूमेंटरी डिस्कवरी चैनल आज रात 9 बजे दिखायी जाएगी. राष्ट्रपति भवन के एक बयान में कहा गया, यह डॉक्यूमेंटरी राष्ट्रपति भवन की संकल्पना से लेकर इसका निर्माण पूरा होने तक की और देश के राष्ट्रपति के घर के तौर पर इसने जो बदलाव देखे हैं उसकी कहानी है.
डॉक्यूमेंटरी में इस भवन से जुड़ी दो समानांतर कहानियां हैं. एक कहानी राजधानी के स्थानांतरण और राष्ट्रपति भवन के वास्तुकार के तौर पर एडविन लैंडसीर लुटियंस के प्रयासों से जुड़ी है, वहीं दूसरी कहानी में दर्शकों को इस विशाल महल और उसके शानदार कमरे दिखाये जाएंगे. रिवील्ड: राष्ट्रपति भवन नाम की यह डॉक्यूमेंटरी आज रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर दिखायी जाएगी.