टीवी रियेलिटी ‘बिग बॉस 8’ शो के प्रतिभागी प्रणीत भट्ट बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अब टीवी और फिल्म में काम करना चाहते हैं. प्रणीत टीवी सीरीयल ‘महाभारत’ में शकुनि का किरदार निभा चुके हैं. प्रणीत 13 हफ्तों तक बिग बॉस के घर में रहे. प्रणीत का कहना है कि वे बिग बॉस से एक समझदार व्यक्ति बनकर लौटे हैं.
प्रणीत का कहना है कि,’ अब मैं टेलीविजन और फिल्मों में काम करने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है अब मेरे करियर का एक नया अध्याय शुरू होगा. बिग बॉस के घर में कई तूफानों का सामना करने के बाद अब रीयल लाइफ में कुछ भी असंभव नहीं लगता. फिलहाल मैं अपनी असल जिदंगी में तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा हूं. ‘
वहीं प्रणीत ने आगे यह भी कहा कि,’ मेरे हिसाब से घर के विलेन बिग बॉस ही हैं. घर में खाने की कमी, रात को सोने के लिए दिक्कत ऐसी कई मुसीबतें वे खड़ी करते थे ताकि हम एकदूसरे से लड़ जाये. मैंने 13 हफ्तों में वो सब सीख लिया जो आदमी पूरी जिदंगी भर सीखता है.’