छोटे पर्दे पर सेल्फी मौसी के नाम से मशहूर हुए कॉमेडियन सिद्धाथ सागर की सगाई टूट गई है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में शुभी जोशी से सगाई की थी. शुभी ने सिद्धार्थ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है जिसके वजह से सगाई तोड़ दी.
शुभी ने TOI से अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा,’ जब साल 2016 में हम अलग हुए थे तो उन्होंने अपनी मम्मी को दोष दिया था. हालांकि वो पूरी तरह से इसकी जिम्मेदार नहीं थीं. मुझे इसका अहसास तब हुआ जब हम सगाई के बार एक दूसरे के साथ रहने लगे.’
उन्होंने आगे कहा,’ दिक्कत उसके रवैया और व्यवहार की वजह से है लेकिन मैंने इस रिश्ते को अपनी तरफ से बचाने की पूरी कोशिश की. मैंने उसका वो रूप देखा. छोटी-छोटी बातों पर उग्र हो जाता है और हिंसा करने लगता है. हाथ उठाता है और चीजें फेंकने लगता है.’
शुभी ने आगे कहा,’ वह परेशान था क्योंकि वह आर्थिक संकट से जूझ रहा था. अक्सर मुझपर हाथ उठाता है. मार्च में उसने मुझे मारा था तो पुलिस बुलानी पड़ी थी. पुलिस स्टेशन ले जाते वक्त वह रोता रहा और कहता रहा कि, मुझे माफ कर दो, दोबारा ऐसा नहीं करूंगा.’ उसे रोते देख मैंने पुलिस से उसे छोड़ने के लिए कहा. लेकिन फिर अहसास हुआ कि मुझसे गलती हो गई.
शुभी ने यह भी खुलासा किया कि वो आपसी सहमति से इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी, लेकिन सिद्धार्थ हर मौके से भागते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. शुभी ने अपने फोन और सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को ब्लॉक कर दिया है.
हालांकि सिद्धार्थ ने इस मामले में कुछ और ही कहा. उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर दिक्कतें आने लगी. सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि, उन्होंने अपनी सगाई डेढ़ महीने पहले ही तोड़ दी थी. उन्होंने बताया, रिश्ते में दिक्कतें तब से आनी शुरू हुई जब उनके लाईफ में आर्थिक समस्या आने लगी. हमदोनों के बीच बहस हुई और शुभी ने उनपर पहले हाथ उठाया था. सिद्धार्थ ने बताया कि शुभी ने पहले उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया और इसके बाद उन्होंने शुभी को ब्लॉक कर दिया.
गौरतलब है कि सिद्धार्थ पिछले साल मार्च में तब सुर्खियों में आये थे, जब उनकी एक दोस्त ने अपने फेसबुक पर उनके लापता होने की जानकारी दी थी. इसके बाद सिद्धार्थ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हालत के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने मेंटल असाइलम में होने की जानकारी दी थी.
सिद्धार्थ और शुभी के रिलेशन की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी इसके दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में एक दूसरे से ब्रेक अप कर लिया. हालांकि 2018 में फिर दोनों करीब आये और अपने रिश्ते को एक मौका देते हुए दोनों ने सगाई कर ली थी.