if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटिमेट और बोल्ड सीन नहीं कर सकती

उर्मिला कोरी धारावाहिक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘इश्कबाज’ आदि सफल शोज का हिस्सा रही एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इन दिनों धारावाहिक ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न’ में नजर आ रही हैं. ग्रे शेड लिए अपनी इस भूमिका को वह एक चुनौती के रूप में देखती हैं. इस शो से किस तरह से जुड़ना हुआ? मैं […]

उर्मिला कोरी

धारावाहिक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘इश्कबाज’ आदि सफल शोज का हिस्सा रही एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इन दिनों धारावाहिक ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न’ में नजर आ रही हैं. ग्रे शेड लिए अपनी इस भूमिका को वह एक चुनौती के रूप में देखती हैं.

इस शो से किस तरह से जुड़ना हुआ?

मैं शो ‘इश्कबाज’ की शूटिंग कर ही रही थी. शो लीप में जायेगा, इसकी घोषणा हुई थी. मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया. फिर मुझे प्रीति मैम का कॉल आया. उन्होंने मुझे मॉल में बुलाया था. मुझे लगा कि कौन प्रोड्यूसर मॉल में बुलाता है. जब उन्होंने मुझे रोल के बारे में बताया, तो पहले मैंने मना कर दिया. फिर उन्होंने मुझे बोला कि तुम ही जाह्नवी हो सकती हो. मैंने इस रोल के लिए तुम्हारे बारे में सोचा था. उन्होंने मुझे कहा कि थोड़ा समय लो. उन्होंने मुझे कुछ शोज के नाम भी सुझाये और उन्हें देखने को कहा. उसके बाद मुझे लगा कि मुझे यह शो करना चाहिए.

टीवी में अब तक सती सावित्री बहू ही नजर आयी हैं. क्या आपको लगता है कि जाह्नवी जैसी बहू को दर्शक पसंद करेंगे?

मैंने सोचा नहीं था कि मैं जाह्नवी मित्तल का किरदार कर पाऊंगी. मैं कोशिश कर रही हूं. जब से शो का प्रोमो आया है, तभी से यह दर्शकों में एक उत्सुकता जगा गया. जाह्नवी के किरदार को लोग बहुत पसंद करने लगे हैं. मुझे लगता है कि लोगों को ग्रे किरदार ज्यादा आकर्षित करते हैं, क्योंकि सीधा तो कोई नहीं होता है. कई बार हम सभी की जिंदगी में यह पल आता है जब हम दूसरों के बारे में बेहद नेगेटिव सोचने लगते हैं. हमें लगता है कि फलां इंसान को मार ही दिया जाये. हालांकि आमतौर पर हम इतने बुरे होते नहीं है. यह बस उस सिचुएशन का सडेन रिएक्शन होता है. यही वजह है कि जाह्नवी का किरदार शुरुआत से ही दर्शकों में पॉपुलर हो गया. आलिया ने बहुत अच्छा डांस किया भी है. उन्होंने कथक कभी सीखा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उसने बहुत ही ग्रेसफुल डांस किया.

जाह्नवी के किरदार को निभाने के लिए क्या तैयारी की?

मैंने बहुत सारी फिल्में देखी. कई सारे वर्कशॉप किये. नर्गिस जी की एक फिल्म ‘रात और दिन’ देखी. स्पिल्ट पर्सनालिटी वाली और भी कई फिल्में और इंग्लिश शोज देखें. मैंने थियेटर में एनिमल इंस्टिक्ट वर्कशॉप किया. मैंने जाना कि जानवरों के इंस्टिंक्ट इंसानों में भी पाये जाते हैं. चूंकि हम इंसान हैं, इसलिए हम अपने इमोशन कंट्रोल कर लेते हैं, जानवर नहीं कर पाते हैं. जाह्नवी स्पिल्ट पर्सनालिटी नहीं है, लेकिन जिस तरह से वह तुरंत अपने इमोशन को चेंज कर लेती है, उसे देख कर दर्शकों को ऐसा लगता है.

क्या आपको ग्रे किरदार करते हुए डर लग रहा है? पर्दे पर अक्सर स्टार अपनी भूमिकाओं में टाइपकास्ट हो जाते हैं?

मैंने इस शो को करते हुए सिर्फ एक ही बात सोची थी कि अगर शाहरुख खान ने ‘बाजीगर’ फिल्म को करते हुए यह सोचा होता, तो क्या वह शाहरुख खान बन पाते. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं बस कुछ अलग करना चाहती थी. यह टिपिकल सास-बहू ड्रामा नहीं है. न ही मेरा किरदार किसी वैंप का है. जब आप इस शो को देखेंगे, तभी आप यह समझ पायेंगे कि जाहन्वी ऐसी क्यों है.

आप निजी जिंदगी में कितनी सर्वगुण संपन्न हैं?

मैं इस परिभाषा में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठती हूं. मुझे चाय बनाना आता है. अंडे उबाल लेती हूं. इसके अलावा मैगी और ऑमलेट बना लेती हूं. बस इससे ज्यादा और कुछ नहीं (हंसते हुए).

शादी को लेकर आपकी क्या प्लानिंग है?

हां, मैं शादी करने की सोच रही हूं. शायद एक-दो साल में कर लूं, पर इतना तो तय है कि मैं इंडस्ट्री के किसी लड़के से शादी नहीं करूंगी. वैसे अब तक जो मैंने प्लान किया है, उसमें यह तय किया है कि शादी के बाद मैं खुद एक्टिंग छोड़ दूंगी. वैसे फिलहाल तो यही सोचा है. शादी के बाद मालूम होगा कि एक्टिंग छोड़ पाऊंगी या नहीं.

आपके बारे में कोई ऐसी बात बताना चाहेंगी, जो लोग नहीं जानते हैं?

(हंसते हुए) हां, एक बात है. मैं कभी भी और कहीं भी सो सकती हूं. मेरी अलग-सी इंस्टा स्टोरी बनती है इसके लिए. मैं बैठे-बैठे भी सो सकती हूं.

इंटिमेट और बोल्ड सीन नहीं कर सकती ?

मेरे अपने अब तक के कैरियर का टर्निंग पॉइंट सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ को मानती हूं. आज भी लोग मुझे इस शो में मेरे किरदार आस्था के नाम से संबोधित करते हैं. यह वाकई मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि आप फिल्मों में किस्मत क्यों नहीं आजमाती? सच कहूं तो मैं इंटिमेट और बोल्ड सीन नहीं कर सकती हूं. मुझे एक फिल्म का ऑफर आया था, जिसमें किसिंग और इंटिमेट सीन थे. इससे पहले कि मैं कुछ बोलती, मेरी मां ने सामने से उसके लिए मना कर दिया. मैं मिडिल क्लास गुजराती परिवार से आती हूं. मेरे जिंदगी से जुड़े कुछ मूल्य हैं. मैं किसी भी परिस्थिति में उनसे समझौता नहीं कर सकती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें