लंदन : मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता के फाइनल में 20 वर्षीय एक मुस्लिम युवती हिजाब पहनने वाली पहली महिला बनने वाली है. मीडिया रिपोर्ट में रविवार को बताया गया कि सारा इफ्तेखार इस सप्ताह हिजाब पहनकर रैंप पर चलेंगी. वह खिताब जीतने की उम्मीद कर रही हैं.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं ने प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउन्ड में हिजाब पहना है लेकिन सारा फाइनल में हिजाब पहनने वाली पहली महिला बनेंगी. सारा विधि की छात्रा हैं. उन्होंने मिस हडर्सफील्ड और यॉर्कशायर मिस पॉपुलरिटी राउन्ड जीता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई वजन, नस्ल, रंग या काया के बावजूद अपनी तरह से खूबसूरत है.”