मुंबई : इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर की अब तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इंटनेट की दुनिया में वह पहचान की मोहताज नहीं हैं और पूरे देश में चर्चा बटोरती हैं. प्रिया की मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव सितंबर के महीने में रिलीज होने जा रही है, लेकिन उनके वीडियो और तसवीरों को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता हैं. इस बार प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बचपन की तस्वीर शेयर है, जिसमें बुरी नजर से बचने के लिए प्रिया ने माथे और गाल पर काला टीका लगाया है. तसवीर में वह बेहद क्यूट नजर आ रहीं हैं.
प्रिया प्रकाश के 1 एड की फीस जानकर चौंक जायेंगे आप, दीपिका-प्रियंका को दे रहीं टक्कर
प्रिया ने अपने बचपन की तसवीर कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स तस्वीर पर ‘क्यूट’, ‘स्वीट’, ‘लिटिल एंजल’, ‘जोरदार’, ‘Awee’ जैसे कमेंट करते दिख रहे हैं. तसवीर में प्रिया बॉय कट लुक में नजर आ रही हैं. उनकी मुस्कान देखते ही बन रही है और वे फोटो में ब्लैक एंड रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत पोज दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा कि बचपन से ही वह पोज देना जानती थीं.
ऋषि कपूर भी हुए प्रिया प्रकाश के दीवाने, कहा- My Dear मेरे समय में क्यों नहीं आयीं आप?
गौर हो कि मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ था. वह त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. ‘ओरू अदार लव’ में भी प्रिया ने स्टुडेंट का किरदार निभाया था. ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘मनिक्य मलाराया पूवी के वीडियो में उनकी आंखों के इशारों ने उन्हें पॉपुलर बनाया था, और यह वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 60 लाख के आंकड़े को क्रॉस कर चुकी है.