बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल कोयना मित्रा आजकल एक अनजान नंबर से आ रही गंदे फोन कॉल्स की वजह से परेशान हैं. इस मामले में उन्होंने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस को दी गयी अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कोयना अपने काम में व्यस्त थीं. शाम करीब 5:30 बजे उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने बिना परिचय दिये अभिनेत्री से वन नाइट स्टैंड के लिए कहा. कोयना ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी उन्हें भद्दी गालियां देने लगा और कुछ देर बाद फोन काट दिया.
‘मुसाफिर’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’, ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कोयना को यह शख्स दिन में 40 से 50 कॉल करता था. इसके बाद कोयना ओशीवारा थाने गयीं और अपनी आपबीती सुनायी़ इस पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 (शब्दों, इशारों या हरकतों के जरिये किसी महिला के शील भंग करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इससे पहले कोयना मित्रा अपनी उस प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में आयी थी, जिसने उनके करियर को हाशिये पर धकेल दिया.
दरअसल, कुछ साल पहले कोयनाने अपनी नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी करायी थी, लेकिन इस सर्जरी का उल्टा असर हुआ. उनका चेहरा बदसूरत हो गया, जिसकासीधा असर उनके करियर पर पड़ा.
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कोयना मित्रा आइटम नंबर में भी नजर आ जाती थीं. लेकिन इस कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद तो फिल्मवाले उनसे बचने लगे. इससे उनके पास काम की कमी हो गयी. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.