SSC CGL Syllabus 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 14,582 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 तय की गई है. ऐसे में जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
दो चरणों में होगी परीक्षा
SSC CGL परीक्षा दो चरणों – टियर-1 और टियर-2 – में आयोजित की जाती है. टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 के बीच संभावित है, जबकि टियर-2 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में हो सकता है. अंतिम चयन के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी होगी.
टियर-1 परीक्षा पैटर्न
टियर-1 परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जो चार विषयों से होंगे – जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन. हर विषय से 25 प्रश्न होंगे और कुल 200 अंक का पेपर होगा. परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी और हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
टियर-2 परीक्षा का स्वरूप
टियर-2 परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर-I सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होता है, जिसमें चार खंड – गणितीय क्षमताएं, तर्क शक्ति, अंग्रेजी समझ, और सामान्य जागरूकता शामिल होते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट भी इसी में शामिल होते हैं.
पेपर-II सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद के लिए आवेदन करते हैं.
न्यूनतम योग्यता अंक
टियर-1 और टियर-2 परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं:
- सामान्य वर्ग: 30%
- ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
- अन्य श्रेणियां: 20%
पद और योग्यता
इस परीक्षा से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट आदि ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर नियुक्तियां होती हैं. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है, जिसकी जानकारी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.