ICSE Board Class 10th 12th Results 2025 in Hindi: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) की 2025 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी छात्रों के लिए जल्द ही रिजल्ट जारी होने वाला है. दोनों कक्षाओं में शामिल हुए सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ISC की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक चली थीं.
ICSE Board Class 10th 12th Results 2025: रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
रिजल्ट जारी होने पर छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इन तीन चीजों की जरूरत होगी:
- यूनिक आईडी (UID) – जो आपके एडमिट कार्ड में है
- इंडेक्स नंबर – यह भी एडमिट कार्ड में मिलेगा
- कैप्चा कोड – जो वेबसाइट पर दिखाई देगा
2025 में ICSE और ISC रिजल्ट कब आएंगे?
पिछले सालों में जारी नतीजों के मुताबिक 2023 में 45 दिन और 2024 में 38 दिन बाद रिजल्ट जारी किया गया था. इस बार ICSE की परीक्षा 27 मार्च और ISC की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म हुई थी. ऐसे में उम्मीद है कि 2025 के नतीजे 5 से 12 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड की ओर से जल्द ही आधिकारिक तारीख की घोषणा की जाएगी, इसलिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: Success Story: दिल्ली बॉम्बे नहीं, बिहार के इस कॉलेज से पढ़कर राधा को Microsoft में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज
How to check ICSE Board Class 10th 12th Result 2025: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
- सबसे पहले छात्र और छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
- दूसरे स्टेप में ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- तीसरे स्टेप में अपनी कक्षा (ICSE या ISC) चुनें.
- चौथे स्टेप में UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें.
- पांचवें स्टेप में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
- आखिरी स्टेप में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
ICSE और ISC पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35% अंक लाने जरूरी हैं. कुल मिलाकर छात्र को 33% से ज्यादा अंक लाना भी अनिवार्य होगा. अगर कोई छात्र अपने अंकों से खुश नहीं है तो वह री-चेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए रिजल्ट के बाद CISCE की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा.
पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में