36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 12th Toppers List: बिहार बोर्ड 12वीं में चंपारण की प्रिया ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

Bihar Board 12th Toppers List 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Board 12th Toppers List 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होन के साथ-साथ बिहार बोर्ड 12वीं में तीनों स्ट्रीम के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. बिहार बोर्ड इंटर में कुल 12,92,313 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन किया था. ऐसे में परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां सबसे पहले चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं में पश्चिम चंपारण की प्रिया ने टॉप किया है. प्रिया को कुल 96.8 फीसदी हैं.

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों को तैयार किया गया था. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थी नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

Bihar Board 12th Toppers List यहां करें चेक

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. टॉपर्स के नाम नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.

  • प्रिया जायसवाल 484
  • आकाश कुमार 480
  • रवि कुमार 478
  • वाणिज्य रोशनी कुमारी 475
  • खुशी 473
  • सृष्टि कुमारी 471
  • निशांत राज 471

Bihar Board 12th Stream Wise Result: स्ट्रीम वाइज टॉपर्स

बिहार बोर्ड में 12 वीं का रिजल्ट सामने आया जिसमें तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद टॉपरों की लिस्ट सामने आई जिसमें साइंस स्ट्रीम की सबसे शानदार प्रदर्शन रहा

  • प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर
  • अंकिता कुमारी आर्ट्स टॉपर
  • रोशनी कुमारी कॉमर्स टॉपर

Bihar Board 12th Commerce Toppers: कॉमर्स में टॉपर्स लिस्ट

अनुक्रमांकरोल नंबरछात्र का नामलिंगपिता का नामकॉलेज का नामप्राप्त अंकप्रतिशतरैंक
3300125020040रौशनी कुमारीमहिलासुधीर कुमारजे.एल. कॉलेज, हाजीपुर, वैशाली475951
2400125020056अंतरा खुशीमहिलामनोज कुमार मिश्राएस. सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद47394.62
5200125020060सृष्टि कुमारीमहिलाशिशिर कुमार पंजियारआर.के. कॉलेज, मधुबनी47194.23
3514725020001निशांत राजपुरुषबृजेश्वर प्रसादउत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, मठिया, लौरिया47194.23
9200525020016निधि शर्मामहिलाजगन्नाथ शर्माफारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज, अररिया470944
1500325020002अदिति सोनकरमहिलासुनील सोनकरएस.पी. जैन कॉलेज, सासाराम, रोहतास470944
1300125020090अंशु कुमारीमहिलाअखिलेश कुमारएच.डी. जैन कॉलेज, आरा, भोजपुर46993.85

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel