24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Live: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डायरेक्ट जारी, यहां करें चेक

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Live: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने आज, 6 अप्रैल को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से चेक कर सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

MPBSE MP Board Result On Digilocker: SMS से कैसे चेक करें MP Board 12वीं का रिजल्ट ?

बिना इंटरनेट के एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका है SMS सेवा. छात्रों की सुविधा के लिए एमपी बोर्ड ने रिजल्ट देखने के लिए SMS का विकल्प भी दिया है. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर नीचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना है.

MPBSE10रोल नंबर

फिर इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट SMS के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

MPBSE MP Board Result On Digilocker: डिजिलॉकर पर मिलेगा एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MPBSE 12th Result 2025 on Digilocker)

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने छात्रों की सुविधा के लिए कक्षा 12वीं का रिजल्ट इस बार डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर भी जारी करने का फैसला किया है. इससे छात्र बिना किसी वेबसाइट क्रैश की समस्या के आसानी से अपने मोबाइल में डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. डिजिलॉकर भारत सरकार का एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां शैक्षणिक और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन सुरक्षित तरीके से स्टोर किए जाते हैं.

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Soon Live: इन वेबसाइट पर मिलेगी मार्कशीट

बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in के अलावा mpbse.mponline.gov.in पर भी चेक सकते हैं. एमपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाती है.

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Soon Live: एमपी बोर्ड मार्कशीट कहां मिलेगी?

बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in के अलावा mpbse.mponline.gov.in पर भी चेक सकते हैं. एमपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Soon Live: मोबाइल ऐप से ऐसे चेक करें रिजल्ट?

सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें.

फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Soon Live: टॉपर्स के नाम भी होंगे घोषित, जानें पास होने के नियम

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी होने वाला है। बोर्ड की ओर से यह रिजल्ट मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. इसी दौरान टॉपर्स के नाम भी आधिकारिक रूप से बताए जाएंगे, जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार है. एमपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे पास होने का एक और मौका मिलेगा — इसके लिए बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, यदि कोई छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल होता है, तो उसे पूरे साल की परीक्षा फिर से देनी पड़ेगी.

MPBSE MP Board 12th Result 2025 OUT Soon Live: कैसे चेक करें MPBSE मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले वेब पेज पर आधिकारिक पोर्टल mpbse.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अब लिंक पर क्लिक करने पर, आपको सही विवरण के साथ खाली फील्ड भरने होंगे.
  • सेक्योरिटी कोड फिल करें और फिर सबमिट टैब पर क्लिक करें.
  • स्कोर चेक करें और फिर भविष्य के लिए मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें.
  • Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    जरूर पढ़ें

    वायरल खबरें

    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snap News Reel