38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mission Admission:11वीं में नामांकन को लेकर भाग-दौड़ शुरू, इतने प्रतिशत अंक लाने वालों का होगा डायरेक्ट एडमिशन

अब 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर भाग-दौड़ शुरू हो गयी है. रांची के विभिन्न निजी स्कूलों में 55 से लेकर 92 प्रतिशत तक अंक लाने वालों का डायरेक्ट एडमिशन लिया जा रहा है.

Mission Admission: सीबीएसइ व आइसीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. अब 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर भाग-दौड़ शुरू हो गयी है. रांची के विभिन्न निजी स्कूलों में 55 से लेकर 92 प्रतिशत तक अंक लाने वालों का डायरेक्ट एडमिशन लिया जा रहा है. राजधानी के विभिन्न स्कूलों ने 11वीं में नामांकन को लेकर कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया है. हालांकि, कुछ स्कूलों द्वारा नामांकन प्रक्रिया के तहत पूर्व में परीक्षा लेकर प्रोविजनल एडमिशन भी लिया गया था. उन स्कूलों में भी डायरेक्ट एडमिशन के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया है.

टेस्ट में पास, लेकिन कट ऑफ से कम अंक होने पर नहीं हो रहा नामांकन

कई स्कूलों द्वारा 11वीं में नामांकन को लेकर पूर्व में परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में सफल छात्रों की सूची भी स्कूल द्वारा जारी की गयी थी और प्रोविजनल एडमिशन भी लिया गया था. लेकिन, रिजल्ट में कट ऑफ से कम अंक होने पर स्कूल द्वारा नामांकन कन्फर्म नहीं किया जा रहा है. ऐसे में छात्रों से दूसरे संकाय में एडमिशन लेने या फिर पैसा वापस लेने की बात स्कूल प्रबंधन की ओर से कही जा रहा है.

अपने ही स्कूल में नहीं हो रहा है नामांकन

10वीं की परीक्षा में स्कूल द्वारा जारी कट ऑफ मार्क्स से कम अंक आने के कारण कई छात्रों को अपने ही स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन नहीं मिल रहा है. स्कूल द्वारा विज्ञान, कॉमर्स व आर्ट्स में तय कट ऑफ से कम अंक आने पर अभिभावकों से ऐसे छात्रों का नामांकन किसी दूसरे स्कूल में कराने को कहा जा रहा है. साथ ही साइंस का कट ऑफ नहीं लाने वाले छात्रों को कॉमर्स या आर्ट्स लेने को कहा जा रहा है. इससे विद्यार्थी के साथ-साथ अभिभावक परेशान हैं. जबकि, इन विद्यार्थियों ने नर्सरी से 10वीं तक एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.

निजी स्कूलों ने नामांकन के लिए जारी किया कट ऑफ मार्क्स

1. डीपीएस : तीनों संकाय (विज्ञान, कॉमर्स व आर्ट्स) में 92 प्रतिशत.

2. जेवीएम श्यामली : साइंस 92 प्रतिशत, कॉमर्स 90 व आर्ट्स में 85 %.

3. लेडी केसी रॉय स्कूल : साइंस में 70 प्रतिशत व कॉमर्स में 60 प्रतिशत ( 90 व उससे अधिक अंक लानेवालों को सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति).

4. टेंडर हार्ट स्कूल : साइंस व आर्ट्स में 80%.

5. केराली स्कूल : साइंस में 90 और कॉमर्स में 75%.

6. शारदा ग्लोबल : साइंस व कॉमर्स में 70 प्रतिशत तथा आर्ट्स में 55%.

7. जेके इंटरनेशनल स्कूल : साइंस में 85, कॉमर्स में 75 व आर्ट्स में 65 %.

8. ब्रिजफोर्ड स्कूल : साइंस में 80 तथा कॉमर्स व आर्ट्स में 70 प्रतिशत.

9. विकास विद्यालय : साइंस व कॉमर्स में 60 प्रतिशत.

10. डीएवी कपिलदेव : साइंस में 85, कॉमर्स में 75 व आर्ट्स में 70 प्रतिशत.

11. डीएवी हेहल : साइंस में 85, कॉमर्स में 80 व आर्ट्स में 75 प्रतिशत.

12. विवेकानंद विद्या मंदिर : साइंस में 65, कॉमर्स में 60 व आर्ट्स में 55 प्रतिशत.

13. संत माइकल्स स्कूल, इटकी : साइंस में 60%.

14. कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके : साइंस में 70 तथा कॉमर्स व आर्ट्स में 60%.

15. जी एंड एच स्कूल : साइंस में 70 तथा कॉमर्स व आर्ट्स में 60 प्रतिशत.

16. विद्या विकास पब्लिक स्कूल : साइंस में 70 व काॅमर्स में 60 प्रतिशत.

17. फिरायालाल पब्लिक स्कूल : साइंस में 70 व कॉमर्स 60 प्रतिशत.

18. मनन विद्या स्कूल : साइंस में 80 प्रतिशत, कॉमर्स और आर्ट्स में 70 प्रतिशत. .

19. चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल, कांके : साइंस व कॉमर्स में 70 प्रतिशत. ( 90 व उससे अधिक अंक लाने वालों को सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति).

20. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर : साइंस में 60 तथा कॉमर्स व आर्ट्स में 50 प्रतिशत.

21. स्टार इंटरनेशनल स्कूल : साइंस में 80, कॉमर्स और आर्ट्स में 65 प्रतिशत.

22. एलए गार्डेन स्कूल : साइंस में 65, कॉमर्स व आर्ट्स में 60 प्रतिशत.

23. डीएवी धुर्वा : साइंस व कॉमर्स में 60 प्रतिशत.

Also Read: JAC Board 10th 12th Result 2023: 20 मई को जारी होगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट ! यह है लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें