18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JAC Board 12th Result 2023: आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित, देखें टॉपर्स लिस्ट

JAC Board 12 Results 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दी गई है. छात्र अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

JAC Board 12 Results 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज दोपहर 3:30 बजे आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दी गई है. छात्र अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट – jac.nic.in, jharresults.nic.in, या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. परिणाम की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई. इनमें कॉमर्स में 88.60% छात्र पास हुए जबकि आर्ट्स में 95.9 % छात्र पास हुए हैं. बता दें की इससे पहले ही जैक बोर्ड ने 12वीं साइंस के नतीजे घोषित कर चुका है.

JAC 12th Arts Commerce Result: इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत क्या है?

इस साल कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.60 प्रतिशत रहा, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9 प्रतिशत रहा।

JAC 12th Commerce Result 2023: इस साल के टॉपर्स

सृष्टि कुमारी – 480 अंक

महविश परवीन – 479 अंक

रिया कुमारी – 475 अंक

JAC 12th Arts Commerce Result: कौन है आर्ट्स टॉपर

कशिश परवीन (469 अंक)

दीक्षा साहू (465 अंक)

सुधांशु कुमार (464 अंक)

विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम जारी

इससे पहले, JAC ने 23 मई, 2023 को कक्षा 10 और कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम जारी किए थे. परिषद ने 30 मई, 2023 को कक्षा 12 कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम जारी करने की भी पुष्टि की थी.

पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम के पास प्रतिशत

पिछले वर्ष, आर्ट्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 97.43% दर्ज किया गया था, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम के लिए यह 92.75% था. 2021 में, बोर्ड के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.71% था, जिसमें कुल 3,31,056 छात्र कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल हुए थे.

पिछले साल के आंकड़ें

आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 90.71% रहा, इसके बाद कॉमर्स में 90.33% और साइंस में 86.89% रहा. गौरतलब है कि 2021 में COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और उस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए 3.32 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार

छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और एक बार जारी होने के बाद वे अपने स्कोर तक पहुंचने के लिए ऊपर उल्लिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं.

रोल नंबर पास में रख लें

रिजल्ट चेक करते समय छात्रों को अपना रोल नंबर संभाल कर रखना चाहिए. यदि परिणाम तुरंत उपलब्ध नहीं होता है, तो पृष्ठ को रीफ्रेश करें या परिणाम घोषणा के संबंध में किसी अधिसूचना या अपडेट की जांच करें. सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर बनाएं रखें.

कैसे चेक करें रिजल्ट

jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं

कला या वाणिज्य के परिणामों के लिए लिंक खोजें और खोलें

मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें

अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें