32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Engineering Colleges In India: ओवरऑल रैंकिंग में IIT ये ऊपर हैं देश के ये इंजीनियरिंग संस्थान, जानें

Top Engineering Colleges In India: आप इंजीनियंरग के क्षेत्र में जाने का प्लान बना चुके हैं और बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान की तलाश में हैं तो JoSAA Counselling और Engineering Admission से पहले देश के ऐसे इंजीनियरिंग संस्थानों के बारे में जान लें जिनकी रैंकिंग कई आईआईटी से भी ऊपर है.

Top Engineering Colleges In India: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन पाना इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रहे प्रत्येक स्टूडेंट का सपना होता है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स देश के टॉप आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए आवदेन भी करते हैं. चूंकि आईआईटी में सीटों की संख्या सीमित है ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स का सपना पूरा होता है वहीं कुछ का टूट जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि देश में कई संस्थान ऐसे भी हैं जिनकी रैंकिंग कई आईआईटी से ऊपर है. आगे देखें ऐसे ही इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट ताकि JoSAA Counselling से पहले आपको एडमिशन के लिए संस्थान चुनने में आसानी हो. और आप बिना की कंफ्यूजन के च्वाइस भर सकें.

शुरू हो चुकी है जोसा काउंसलिंग पक्रिया

जोसा च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. पहला मॉक सीट अलॉटमेंट 18 सितंबर को होगा. बीई, बीटेक, बी-प्लानिंग और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर एडमिशन के लिए जोसा 2022 काउंसलिंग प्रॉसेस चल रही है.

IIT से भी ऊपर है इन इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग

प्रत्येक वर्ष भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय द्वारा NIRF Ranking जारी की जाती है. जिसमें देश के टॉप संस्थानों की रैंकिंग की जाती है. जानें इस बार यानी NIRF Ranking के आधार पर देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के बारे में जिनकी रैंकिंग कई आईआईटी से भी ऊपर है.

Also Read: CUET UG Result 2022 Live Updates: करेक्शन विंडो फिर से ओपन, cuet.samarth.ac.in पर रिजल्ट जल्द
यहां देखें संस्थान के नाम, राज्य और उनकी NIRF रैंकिंग

1 NIT Tiruchirapalli – तमिलनाडु- NIRF Rank 8

2 NIT Surathkal- कर्नाटक- NIRF Rank 10

3 जादवपुर यूनिवर्सिटी- कोलकाता- NIRF Rank 11

4 VIT Vellore- तमिलनाडु- NIRF Rank 12

5 NIT Rourkela- ओडिशा- NIRF Rank 15

6 अन्ना यूनिवर्सिटी- तमिलनाडु- NIRF Rank 17

7 इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी- महाराष्ट्र- NIRF Rank 18

8 अमृता विश्व विद्यापीठम- तमिलनाडु- NIRF Rank 19

9 एनआईटी वारंगल- तेलंगाना- NIRF Rank 21

10 SRM इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- तमिलनाडु- NIRF Rank 24

11 एमिटी यूनिवर्सिटी- उत्तर प्रदेश- NIRF Rank 25

12 जामिया मिल्लिया इस्लामिया- नई दिल्ली- NIRF Rank 26

13 शिक्षा ओ अनुसंधान- ओडिशा- NIRF Rank 27

14 थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी- पंजाब- NIRF Rank 28

15 BITS Pilani- राजस्थान-NIRF Rank 29

16 NIT Calicut- केरल- NIRF Rank 31

17 विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- महाराष्ट्र- NIRF Rank 32

18 एनआईटी दुर्गापुर- पश्चिम बंगाल- NIRF Rank 34

19 दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU)- नई दिल्ली- NIRF Rank 35

20 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)- उत्तर प्रदेश- NIRF Rank 37

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें