31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sarkari Naukri 2022: विभिन्न विभागों के 26454 भर्तियों को मंजूरी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri 2022: पंजाब सरकार की कैबिनेट की दूसरी बैठक चंडीगढ़ में हुई। इस बैठक में भगवंत मान सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट में विभिन्न विभागों के 26 हजार 454 पदों को स्वीकृति दे दी गई.

Sarkari Naukri 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर बताया है कि पंजाब कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 26454 भर्तियों, एक विधायक-एक पेंशन, घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम, मुक्तसर ज़िले में नरमें की फसल के खराब होने पर 41.8 करोड़ रुपये मुआवज़े को मंजूरी दी है.

Also Read: High Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट में करना चाहते हैं नौकरी, तो बिना परीक्षा मिल सकती है जॉब
सीएम मान का ट्वीट

भगवंत मान ने लिखा, ‘पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले-1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी, 2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी, 3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी, 4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी. 38.08 करोड़- किसानों को 03.81 करोड़- खेत मजदूरों को’, 5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं. सिर्फ ऐलान नहीं, जो कहते हैं, वो करते हैं.’


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले….

1) कई विभागों की 26,454 भर्तियों को मंजूरी

2) एक MLA (विधायक), एक पेंशन को मंजूरी

3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी

4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी, जिसमें से 38.08 करोड़- किसानों को और 03.81 करोड़- खेत मजदूरों को मिलेगा.

5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं.

बिजली फ्री देने का एलान

पंजाब सरकार पहले ही एक जुलाई से हर महीने प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान कर चुकी है. लेकिन अभी तक पंजाब सरकार ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने का औपचारिक तौर पर एलान नहीं किया है.

पंजाब में निकली सरकारी नौकरी

पंजाब में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यहां के शिक्षा विभाग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. पंजाब में निकले इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – educationrecruitmentboard.com ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4161 पद भरे जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें