13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NTA UGC NET 2020: स्थगित हुई नेट की परीक्षा, जानिए अब किस दिन ली जाएगी होगें एक्जाम

NTA UGC NET Admit Card 2020 Download, Exam Date, Sarkari Result 2020, ugcnet.nta.nic.in, ugcnetonline.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को UGC-NET जून / सितंबर परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया. UGC-NET परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब 24 सितंबर से शुरू होगी. बाद में पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा.

NTA UGC NET Admit Card 2020 Download, Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को UGC-NET जून / सितंबर परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया. UGC-NET परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब 24 सितंबर से शुरू होगी। बाद में पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार,“आईसीएआर परीक्षा एआईईईए-यूजी / पीजी और एआईसीई-जेआरएफ / एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 को उपरोक्त तिथियों पर आयोजित किए जाने के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षा, 2020 की तारीखों में फेरबदल किया है. यह दोनों परीक्षाओं में कुछ सामान्य उम्मीदवारों के लिए और उसके बाद प्राप्त अनुरोधों के कारण है. UGC- NET 2020 परीक्षा अब 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी. विषयवार और शिफ्ट-वार विवरणों का सही समय बाद में अपलोड किया जाएगा.“

NTA 16 सितंबर, 17, 22 और 23 सितंबर को IC-21 AIEEA-UG / PG और AICE-JRF / SRF (Ph.D.) 2020-21 परीक्षा आयोजित करेगा.

NTA UGC-NET परीक्षा मूल रूप से 15 से 20 जून तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविद -19 महामारी के मद्देनजर इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था.

NTA वर्ष में दो बार ’असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए और F जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए UGC-NET परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षण में दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर एकल तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.

एनटीए आमतौर पर परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। UGC-NET एडमिट कार्ड, एक बार जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट से ugnet.nta.nic.in पर डाउनलोड किया जा सकता है:

UGC NET एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं

  • होमपेज पर, उस लिंक पर “UGC NET एडमिट कार्ड 2020” फ्लैश दिखाई देगा, उसे क्लिक करें

  • डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा

  • अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगइन कीजिए

  • डिस्प्ले स्क्रीन पर UGC NET एडमिट कार्ड दिखाई देगा

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें

आगे स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबरों और ईमेल आईडी पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और UGC NET से संपर्क करें:

फोन नंबर :

8287471852

8178359845

9650173668

9599676953

8882356803

NTA टेलीफोन नंबर :

0120-6895200

एनटीए ईमेल आईडी:

genadmin@nta.ac.in

UGC NET ईमेल आईडी:

ugcnet@nta.ac.in

टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर (टीपीसी)

tpc@nta.ac.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें