10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU New Website: दिल्ली विश्ववविद्यालय देने वाली है ऑनलाइन एडमिशन से लेकर डिग्री आवेदन की सुविधा, ऐसे मिलेगा छात्रों को फायदा

DU New Website: दिल्ली विश्ववविद्यालय (DU) की वेबसाइट अब छात्रों की राह आसान करेगी. डीयू ने अपनी नई वेबसाइट du.ac.in का शुभारंभ कर दिया है. इसमें छात्रों को डीयू से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके तहत डीयू (Delhi University) के छात्र अब बिना भटके एक क्लिक पर एक वेबसाइट से ही दाखिला से लेकर परीक्षा, माइग्रेशन और डिग्री ले सकेंगे.

दिल्ली विश्ववविद्यालय (DU) की वेबसाइट अब छात्रों की राह आसान करेगी. डीयू ने अपनी नई वेबसाइट du.ac.in का शुभारंभ कर दिया है. इसमें छात्रों को डीयू से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके तहत डीयू (Delhi University) के छात्र अब बिना भटके एक क्लिक पर एक वेबसाइट से ही दाखिला से लेकर परीक्षा, माइग्रेशन और डिग्री ले सकेंगे.

दिल्ली विश्ववविद्यालय (Delhi University) की वेबसाइट पर अब परीक्षा, दाखिला हो या फिर माइग्रेशन, शैक्षणिक दस्तावेज तक पाने की सभी सुविधाएं नई वेबसाइट पर मिलेंगी. हर समस्या का समाधानडीन आफ कालेज डा. बलराम पाणि ने बताया कि हमारी कोशिश है कि छात्रों को डीयू संबंधी सूचनाओं के लिए अलग अलग वेबसाइट पर भटकना ना पड़े. बदलाव के तहत अब डीयू की नई वेबसाइट में एक ही जगह पर सभी कॉलेजों और विभागों की जानकारी और लिंक उपलब्ध होंगे. जिसमें एक क्लिक कर छात्र आसानी से संबंधित कॉलेज और विभागों की वेबसाइट पर पहुंच सकेंगे.

दिल्ली विश्ववविद्यालय की वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी

डीयू ने अपनी नई वेबसाइट को छात्रों के लिए सुलभ बनाने के लिए इसे दो भाषा में तैयार करने जा रहा है. जिसके तहत डीयू की नई वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी। पुरानी वेबसाइट सिर्फ अंग्रेजी में थी.

वेबसाइट से ही कर सकेंगे फोननई वेबसाइट में डीयू के पदाधिकारियों के आधिकारिक नंबर भी उपलब्ध होंगे. जैसे ही कोई छात्र इन टेलीफोन नंबरों पर क्लिक करेगा वेबसाइट पर दिख रहा नंबर एक संदेश के रूप में मोबाइल पर चला जाएगा. जिसके बाद छात्र अपने फोन से संबंधित अधिकारी को काल कर सकता है.

चैट से समस्या का समाधान

डीयू अपनी वेबसाइट में चैट बॉक्स जोड़ने जा रहा है. जिससे वेबसाइट पर आने वाले किसी भी विजिटर को परेशानी होने पर वह चैट से समस्या का समाधान पा सकेगा. इसके लिए डीयू ने अपनी नई वेबसाइट ओपन सोर्स टेक्नोलाजी के इस्तेमाल से तैयार की गई है. इसमें वेबसाइट इनहाउस बनाया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें