10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alerts 2022: करना चाह रहे हैं पीएचडी तो लखनऊ विश्वविद्यालय दे रहा है मौका, यहां से करें एमबीए

Admission Alerts 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी के रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी (Part Time PhD) में वो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अकेडमिक सेशन 2020-21 में अपनी मास्टर्स पूरी की हो.

लखनऊ विश्वविद्यालय में मिल रहा है पीएचडी करने का मौका

Lucknow University PhD Seats: अगर आप पीएचडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और रेगुलर के अलावा पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिला लेना चाहते हैं तो लखनऊ यूनिवर्सिटी आपको यह मौका दे रही है. दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021- 22 की पीएचडी दाखिले (PhD Admissions) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिये हैं. यहां देखें डिटेल्स

पीएचडी में प्रवेश के लिए करें आवेदन

संस्थान : लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ.

कोर्स : इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, कॉमर्स, एजुकेशन, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री समेत कई विषयों में पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2021-22).

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

प्रवेश : रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (आरईटी) एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2022.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://lkouniv.ac.in/en/article/phd-programmes-admission-session-2021-22

सेंटर फॉर एडवांस मैनेजमेंट एंड पावर स्टडी से करें एमबीए

अगर आप एमबीए करने का मन बना रहे हैं तो सेंटर फॉर एडवांस मैनेजमेंट एंड पावर स्टडीज, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद आपको दे रहा है पावर मैनेजमेंट में एमबीए करने का मौका. आप इसके लिए संस्थान की वेबसाइट से 16 अगस्त से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.यहां देखें डिटेल्स

पावर मैनेजमेंट में एमबीए करने का मौका

संस्थान : सेंटर फॉर एडवांस मैनेजमेंट एंड पावर स्टडीज, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, फरीदाबाद.

कोर्स : पावर मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम सस्टेनेबिलिटी/ डाटा साइंस एवं डाटा एनालिटिक्स/ साइबर सिक्योरिटी एवं क्लाउड में स्पेशलाइजेशन के साथ. सीटों की संख्या 120 है.

योग्यता : इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में बीई/बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग) के साथ ही कैट/मैट/एक्सएटी/ सीमैट में शामिल होना चाहिए या एनपीटीआई एमबीए एडमिशन टेस्ट पास करना होगा.

कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2022.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://npti.gov.in/sites/default/files/latest-annoucementdocument/NPTI%20MBA%20Poster%20202 2%20updated_compressed.pdf

पावर सिस्टम ऑपरेशंस समेत कई अन्य विषयों में करें पीजीडी

संस्थान : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) ने फरीदाबाद, नागपुर, दुर्गापुर समेत अपने विभिन्न कैंपस में पीजीडीसी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं.

कोर्स : पावर प्लांट इंजीनियरिंग/ पावर सिस्टम ऑपरेशंस/ रिन्यूबल एनर्जी एंड ग्रिड इंटरफेस टेक्नोलॉजी/ स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स एवं हाइड्रो पावर प्लांट इंजीनियरिंग में नौ माह का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स ( पीजीडीसी).

सीटें : पावर प्लांट इंजीनियरिंग में पीजीडीसी की विभिन्न कैंपस में मिलाकर कुल 300, रिन्यूबल एनर्जी एंड ग्रिड इंटरफेस टेक्नोलॉजी में पीजीडीसी की 120 एवं अन्य विषयों में प्रत्येक की क्रमश: 60-60 सीटें हैं.

योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ सी एंड आई/ पावर इंजीनियरिंग या संबंधित ब्रांच में बीई/ बीटेक होना चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

प्रवेश : क्वालिफाइंग डिग्री एवं एनपीटीआई की ओर से आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है. रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2022.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://npti.gov.in/admission-brochure-post-graduate-diploma-course-2022-23

जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी आपको दे रहा है एमएफए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन का मौका. आपको बता दें संबंधित विषय में चार वर्षीय बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) होना चाहिए. आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2022 है. यहां देखें डिटेल्स

एमएफए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए करें आवेदन

संस्थान : जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, हैदराबाद.

कोर्स : दो वर्षीय मास्ट ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए)- अप्लाइड आर्ट एंड विजुअल कम्युनिकेशन/ पेंटिंग एंड विजुअल कम्युनिकेशन/ फोटोग्राफी एंड मीडिया कम्युनिकेशन/ स्कल्पचर में.

योग्यता : संबंधित विषय में चार वर्षीय बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) होना चाहिए.

प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. टेस्ट का सिलेबस और मॉडल पेपर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजें – डायरेक्टर, एडमिशन, जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, मसाब टैंक, हैदराबाद- 500028.

अंतिम तिथि : आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2022 है.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.jnafau.ac.in/mfa-admissions-2022/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें