28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों को दिया खुद के रैक खरीदने का निर्देश, बारिश में होगी कोयले की सप्लाई

सरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) को अपने खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) के लिए रैक की खरीद करने का निर्देश दिया है. इससे मानसून के सीजन में बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयले की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी.

नई दिल्ली : मानसून के सीजन के दौरान भारत में कोयले की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से बिजली संकट पैदा होने का खतरा बढ़ गया है. सरकार ने कोयले की सुगम आपूर्ति के लिए बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों (जेनको) को खुद के इस्तेमाल के लिए रैक खरीदने का निर्देश दिया है. केंद्रीय बिजली मंत्री ने कहा कि हर साल मानसून के दौरान कोयले के घरेलू उत्पादन में गिरावट आती है. ऐसे में, बिजली के उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और देश में बिजली संकट पैदा हो जाती है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) को अपने खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) के लिए रैक की खरीद करने का निर्देश दिया है. इससे मानसून के सीजन में बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयले की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी. केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हर साल मानसून के दौरान घरेलू कोयले के उत्पादन में गिरावट आती है. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार मानसून के दौरान उत्पादन और आपूर्ति के मुद्दों के मद्देनजर रैक की व्यवस्था कर रही है, मंत्री ने इसका सकारात्मक जवाब दिया.

ट्रांसपोर्टेशन के अभाव कई स्थानों पर पड़ा है कोयला

आरके सिंह ने कहा कि रैक एक और समस्या है. कोयला मंत्रालय कह रहा है कि कई ऐसे स्थान हैं, जहां शुष्क ईंधन उपलब्ध है, लेकिन उपलब्धता के अनुरूप इनका परिवहन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि रैक की कमी के अलावा कुछ मार्गों पर ‘भीड़भाड़’ की वजह से भी आपूर्ति प्रभावित हो रही है. सिंह ने कहा कि रेलवे को इन मार्गों पर भीड़भाड़ की समस्या के हल को कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे इन स्थानों से ज्यादा कोयला निकाला जा सके. कुछ ऐसे क्षेत्र जहां पर्याप्त रैक उपलब्ध हैं वहां कोयला मंत्रालय को उत्पादन बढ़ाना होगा.

Also Read: Power Crisis : मानसून में थर्मल पावर प्लांटों में फिर छा सकती है कोयले की कमी, जुलाई-अगस्त में बिजली संकट
रेलवे भी खरीद रहा है रैक

उन्होंने कोई ब्योरे दिए बिना कहा कि भारतीय रेलवे अधिक रैक की खरीद कर रहा है. मैंने जेनको को रैक में निवेश करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि यदि आपके पास अपना रैक होगा तो आपकी परिवहन की लागत बचेगी. रैक करीब 25-30 साल चलता है. एनटीपीसी के पास पहले से अपने रैक हैं. वे अपने रैक की संख्या बढ़ा रहे हैं. मैंने सभी राज्यों की बिजली उत्पादक कंपनियों से कहा है कि वे अपने रैक खरीदें. इससे रेलवे पर बोझ कम होगा. उन्होंने कहा कि सरकार मानसून के दौरान बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार बढ़ाकर चार करोड़ टन पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है. अभी इन संयंत्रों के पास 2.29 करोड़ टन का भंडार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें