24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : अब जनवरी तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम-टेबल और रूट

IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : यदि आप ट्रेन से अमूमन यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है.

यदि आप ट्रेन से अमूमन यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन की बात करें तो यह सप्ताह में हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाने का काम रेलवे की ओर से किया जाएगा. छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित ही रहेंगे. इसी बीच छपरा-मथुरा के अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहीं 14 स्पेशल ट्रेनों के संचालन को आगे बढ़ाने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

30 जनवरी तक चलेंगी ये ट्रेनें : इसी बीच रेलवे ने निर्णय लिया है कि दिसंबर में चलने वाली ट्रेनें पूरे जनवरी माह में भी चलाई जाएंगी. इन सभी ट्रेनों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी होगा.

छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस : 05117 छपरा- मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सुबह 05.20 बजे खुलेगी. यह ट्रेन भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे छूटकर बादशाहनगर, कानपुर के रास्ते रात 9.20 बजे मथुरा पहुंचने का काम करेगी.

Also Read: DDC Election Result 2020 : जनता के दिल में भाजपा! जम्मू कश्मीर से अलगाववाद की विदाई तय, जानें डीडीसी चुनाव के क्या हैं मायने

छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस : 05117 छपरा- मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को रेलवे सुबह 05.20 बजे रवाना करने का काम करेगी जो भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे छूटकर बादशाहनगर, कानपुर के रास्ते रात 9.20 बजे मथुरा पहुंच जाएगी. वहीं 05118 मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की बात करें तो ये रात 11.50 बजे रवाना होगी जबकि कानपुर, बादशाहनगर, गोंडा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर बाद 2.00 बजे छूटकर भटनी होते हुए शाम को 5.05 बजे छपरा पहुंच जाएगी.

इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि रेलवे ने बढा दी

-01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 31 दिसंबर से बढ़ा कर 28 जनवरी तक करने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.

-01080 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 02 जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी तक करने का निर्णय रेलवे ने किया है.

-01115 पुणे- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 जनवरी तक करने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.

-01116 गोरखपुर- पुणे साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 02 जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी तक करने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.

-02031 पुणे- गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल का संचलन 29 दिसंबर से बढ़ा कर 30 जनवरी तक करने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.

-02032 गोरखपुर- पुणे द्विसाप्ताहिक स्पेशल का संचलन 31 दिसंबर से बढ़ाकर 01 फरवरी तक करने का निर्णय रेलवे ने किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें