38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News : दिवाली और छठ पर आप जरूर पहुंचेंगे अपने घर, रेलवे ने की ये खास तैयारी

IRCTC/Indian Railway Updates : यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल पटना-पुणे एवं बरौनी-एलटीटी के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी. रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें (110 New Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है.

IRCTC/Indian Railway Updates : दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. जो लोग अपने घर से बाहर है वो अपने घर त्योहार में जाना चाहते हैं. लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे की ओर से छठ स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इसकी जानकारी ट्विटर के माध्‍यम ये रेलवे ने दी है. इस्‍ट सेंटर रेलवे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए संचालित की जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ कोच को अनारक्षित कर दिया गया है. यात्रीगण इन कोच में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने में अब सक्षम होंगे.

छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल पटना-पुणे एवं बरौनी-एलटीटी के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी. ये ट्रेन हैं- 03381 पटना-पुणे – 12 नवंबर को…03382 पुणे-पटना – 14 नवंबर को…05297 बरौनी जं.-एलटीटी – 13 नवंबर को…05298 एलटीटी -बरौनी जं.- 15 नवंबर को रेलवे की ओर से चलाया जाएगा. वहीं पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना-आनंद विहार एवं दरभंगा-दिल्ली के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की तैयारी की गई है. रेलवे ने जानकारी दी कि 03377 पटना-आनंद विहार 13 एवं 16 नवंबर को…03378 आनंद विहार-पटना 14 एवं 17 नवंबर को…05577 दरभंगा-दिल्ली 13 एवं 16 नवंबर को जबकि 05578 दिल्ली-दरभंगा 15 एवं 18 नवंबर को रेलवे की ओर से चलाया जाएगा.

भीड़ को देखते हुए लिया गया ये निर्णय

रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें (110 New Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से देश के प्रमुख स्‍टेशनों को जोड़ने के लिए कई ट्रेनें चलाई जा रही है. रेलवे प्रमुख त्‍योहार जिनमें दिवाली और छठ पूजा शामिल है, स्‍पेशल ट्रेनों के चक्कर लगाते नजर आएगा. सबसे ज्‍यादा 26 ट्रेनें उत्‍तर रेलवे दौड़ाएगा. उत्‍तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगातीं दिखेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. बताया गया है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे ने खास प्रबंध किया है.

बताया गया है कि भारतीय रेलवे इस साल दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक 110 विशेष ट्रेनों की 668 फेरे चलाने जा रहा है. त्योहारी भीड़ के दौरान बर्थ की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कोचों की संख्या भी बढ़ाने जा रहा है.

देखें लिस्‍ट 

रेलवे की ओर से जारी किया गया है ये लिस्‍ट. घर से निकलने के पहले इसे जरूर देख लें.

Undefined
Irctc/indian railway news : दिवाली और छठ पर आप जरूर पहुंचेंगे अपने घर, रेलवे ने की ये खास तैयारी 3
Undefined
Irctc/indian railway news : दिवाली और छठ पर आप जरूर पहुंचेंगे अपने घर, रेलवे ने की ये खास तैयारी 4

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें