31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nykaa की फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला, Paytm के विजय शेखर शर्मा से इतनी अधिक संपत्ति

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) 490 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ 571वें स्थान पर हैं. वहीं, पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की संपत्ति 100 करोड़ डॉलर (करीब 8,350.16 करोड़ रुपये) आंकी गयी है.

Forbes List: इंटरनेशनल मैगजीन फोर्ब्स ने रीयलटाइम अरबपतियों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाली दिग्गज कंपनी नायका (Nykaa) की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) भी हैं. फाल्गुनी नायर की दौलत पेटीएम (Paytm) की स्थापना करने वाले विजय शेखर शर्मा से चार गुना अधिक है. यानी फाल्गुनी नायर अब विजय शेखर शर्मा से चार गुना अमीर हैं.

Vijay Shekhar Sharma की संपत्ति 100 करोड़ डॉलर

फोर्ब्स ने रीयल टाइम अरबपतियों (Forbes Realtime Billionaires) की जो लिस्ट जारी की है, उसमें बताया गया है कि फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) 490 करोड़ डॉलर (करीब 37.2 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 571वें स्थान पर हैं. वहीं, पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की संपत्ति 100 करोड़ डॉलर (करीब 8,350.16 करोड़ रुपये) आंकी गयी है.

विजय शेखर शर्मा 2420वें स्थान पर

फोर्ब्स की इस लिस्ट में पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा 2420वें स्थान पर हैं. नवंबर 2021 में जब नायका की मार्केट में लिस्टिंग हुई थी, तभी फाल्गुनी नायर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गयीं थीं.

Also Read: Forbes 100 Most Powerful Women: निर्मला सीतारमण, Nykaa की सीईओ फाल्गुनी नायर Forbes की लिस्ट में

भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) ने जब दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट जारी की, तो फाल्गुनी नायर को भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बताया गया. एक दिन पहले यानी 16 मार्च 2022 को हुरून की ग्लोबल रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List) जारी हुई, जिसमें पहली बार फाल्गुनी का नाम शामिल हुआ.

सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) भारत की सबसे अमीर महिला

फोर्ब्स की रीयलटाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट (Forbes Realtime Billionaires List) के मुताबिक, वह सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) के बाद भारत की सबसे अमीर महिला हैं. सावित्री जिंदल और उनका परिवार 1,760 करोड़ डॉलर (करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 94वें नंबर पर हैं. अगर बात सेल्फ मेड सबसे अमीर लोगों की करें, तो फाल्गुनी नायर इस सेगमेंट में पहले नंबर पर हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें