25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Post Office : 10 हजार लगायें और 7 लाख पायें, बचत के लिए शानदार है यह योजना

अगर आप कम पैसे में निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस ( post office investment scheme) आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आया है.हर महीने कुछ बचत करके आप लाखों कमा सकते हैं.

अगर आप कम पैसे में निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है. इस योजना के तहत हर महीने आपको कुछ पैसा जमा करना होगा. आपको पांच सालों के बाद एक मुश्त पैसे मिलते हैं जिसमें ब्याज भी जुड़ा होता है. अगर आप इस वक्त निवेश करते हैं, तो स्कीम के लिए इंट्रेस्ट रेट 5.8 फीसदी सालाना है, हालांकि यह तिमाही आधार पर कम्पाउंडेड है.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम आवर्ती जमा (Recurring Deposits) है. इस योजना में आपको हर महीने कम से कम 100 रुपए जमा करना है. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपेन करना होगा.

कोई भी व्यक्ति आसानी से पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोल सकता है. संयुक्त रुप से तीन लोग भी मिलकर एक साथ अकाउंट खोल सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपने नाम से अकाउंट खोल सकते हैं . कम उम्र होने पर गार्जियन अकाउंट खोलकर चला सकते हैं . एक व्यक्ति कई इंडिविजुअल अपने नाम से कई रेकरिंग अकाउंट खोल सकता है.

Also Read: RBI Guidelines for ATM: अब एटीएम में नहीं होगा कैश, तो लगेगा 10,000 जुर्माना

आप कैश या चेक दोनों माध्यम से इसमें बचत कर सकते हैं. अकाउंट खोलने के लिए 1-15 तारीख के बीच का वक्त है. हर महीने 15 तारीख से पहले अकाउंट में पैसे कर देने होंगे, अगर ड्यू डेट तक रकम जमा नहीं की जाती है ,तो डिफॉल्ट फीस जमा करना होगा. आप चार बार डिफॉल्ट हो सकते हैं इसके बाद डिफॉल्ट एक्सेप्टेबल नहीं होगा.

उसके बाद अकाउंट को डिसकंटीन्यू कर दिया जाएगा. उसके बाद दो महीने के भीतर अकाउंट को दोबारा कंटीन्यू किया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उस अकाउंट को दोबारा रिवाइव नहीं किया जा सकता है. अगर आप एडवांस पेमेंट करते हैं तो कई तरह की छूट मिलती है . मासिक प्रीमियम का 10 फीसदी छूट मिलती है.

अगर कोई हर महीने एक हजार रुपये जमा करता है तो छह महीने के लिए उसे 5900 ही जमा करना होगा. अगर एक साल के लिए कोई एक बार जमा करता हैं, 12000 की जगह 11600 रुपए होगा.

इस जमा राशि पर आप लोन भी ले सकते हैं. जमा राशि का 50 फीसद आपको लोन में मिल सकता है. इसे आप एक साथ या किश्तों में चुका सकते हैं. यह पांच सालों के लिए होता है लेकिन 3 सालों बाद प्री-मैच्योर क्लोज कर सकते हैं.

Also Read: LPG कनेक्शन लेना हुआ और आसान,मुफ्त में मिलेगी ये चीजें

अगर आप निवेश में किये जाने वाले नफा का हिसाब करेंगे तो पायेंगे. अगर आप दस हजार हर महीने जमा करते हैं, तो 5.8 फीसदी के ब्याज दर से . 5 सालों में कुल जमा राशि 6 लाख रुपए होगी और इंट्रेस्ट राशि 99967 रुपए होगी. इस तरह मैच्योरिटी अमाउंट करीब 7 लाख का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें