38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आम आदमी की आमदनी बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव ने खोला खजाना, रुचि सोया का एफपीओ लॉन्च

बताते चलें कि रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) से पहले 23 मार्च को 46 एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटाए. एफपीओ सार्वजनिक निवेशकों को बिना किसी ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट के केवल एक नया इक्विटी शेयर जारी करने वाला है.

Ruchi Soya FPO : योग गुरु बाबा रामदेव ने आम आदमी को समृद्ध बनाने के लिए गुरुवार को पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की रुचि सोया के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) लॉन्च किया है. रुचि सोया का यह एफपीओ 24 मार्च गुरुवार से 28 मार्च सोमवार तक चलेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि 650 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर, 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ कंपनी के मौजूदा बाजार मूल्य 913 रुपये से 40 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है.

कंपनी अपने एफपीओ के माध्यम से 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. शुद्ध एफपीओ आय का उपयोग ऋण चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.बताते चलें कि रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) से पहले 23 मार्च को 46 एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटाए.

एफपीओ सार्वजनिक निवेशकों को बिना किसी ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट के केवल एक नया इक्विटी शेयर जारी करने वाला है. ऑफर में भाग लेने वाले निवेशकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एजी डायनेमिक्स फंड्स, अल्केमी इंडिया, एएसके एमएफ, ऑथम इन्वेस्टमेंट, बेलग्रेव इन्वेस्टमेंट फंड, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, कोटक एमएफ, एनपीएस ट्रस्ट, क्वांट, एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सोसाइटी जेनरल, यूपीएस ग्रुप ट्रस्ट, यूटीआई एमएफ, वोराडो वेंचर पार्टनर्स और विनरो कमर्शियल आदि शामिल हैं.

दरअसल, रुचि सोया, पाम, सोयाबीन, सरसों, सूरजमुखी, बिनौला आदि श्रेणियों के तहत कुकिंग ऑयल के ब्रांडों के मजबूत पोर्टफोलियो के साथ सबसे बड़ी ब्रांडेड ऑयल पैकेज्ड फूड कंपनी है. इसके ‘रुचि गोल्ड’ ब्रांड की मार्केट लीडरशिप पोजीशन है. यह भारत में ‘न्यूट्रेला’ के ब्रांड नाम के तहत सोया खाद्य पदार्थों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. इसने बिस्कुट, कुकीज, रस्क, नूडल्स और नाश्ते के अनाज के ‘पतंजलि’ उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करके अपने पैकेज्ड फूड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.

Also Read: योगगुरु बाबा रामदेव पैसा कमाने के लिए दे रहे हैं भरपूर मौका, 24 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसका लाभ

पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक रामदेव ने गुरुवार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रुचि सोया अब केवल एक कमोडिटी कंपनी नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अन्य बिजनेस के बीच एफएमसीजी, खाद्य व्यवसाय और न्यूट्रास्यूटिकल्स भी है. कंपनी वैश्विक पहुंच को मजबूत करने के साथ-साथ भारत में ग्रामीण वितरण पर केंद्रित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें