मुंबई: देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक :एसबीआई: ने मार्च तिमाही के लिए 1,456 करोड रपए का अग्रिम कर चुकाया है. इसने पिछले साल इसी तिमाही में 1,450 करोड रपए का अग्रिम कर दिया था.
भारतीय स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘2013-14 की चौथी तिमाही में 1,456 करोड रपए का भुगतान किया जबकि 2012-13 में यह राशि 1,450 करोड रपए थी. ’’
अग्रिम कर भुगतान व्यवस्था के तहत कंनियां प्रत्येक वित्त वर्ष की चारों तिमाहियों में अपनी अनुमानित कर देनदारी का आंकिशक भुगतान करती हैं. अग्रिम कर के भुगतान में वृद्धि या कमी कंपनी के कारोबार और लाभ की स्थिति का संकेत माना जाता है. देश के बैंकिंग क्षेत्र के कारोबार को लेकर इस समय उत्साह ठंडा है. बैंकों के रिण की वसूली और कज कारोबार की वृद्धि को लेकर चिंताएं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.