मुंबई:एयर इंडिया ने त्योहारी बिक्री की शुरुआत करते हुए बुधवार को टिकटों की अग्रिम बुकिंग पर भारी छूट की घोषणा की. निजी क्षेत्र की स्पाइसजेट व इंडिगो ने मंगलवार को 60-90 दिन की अग्रिम बुकिंग पर भारी छूट की पेशकश की थी.
एयर इंडिया ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन ट्रेवल एजेंटों तथा टिकट बुक करनेवाली पोर्टलों का कहना है कि एयर इंडिया ने भी यात्री किराये घटाने की होड़ में शामिल होते हुए सभी घरेलू मार्गो पर छूट की पेशकश की है. उदाहरण के लिए एयर इंडिया दिल्ली-मुंबई टिकट 60 दिन की अग्रिम बुकिंग पर 3881 रुपये में तथा 30 दिन की अग्रिम बुकिंग पर 4983 रुपये में दे रही है. जनवरी के बाद से यह यात्री किरायों में चौथी बार छूट की पेशकश की जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.