22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स ने 22,000 के आंकड़े को लांघा, निफ्टी भी नए रिकार्ड पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 22,000 अंक के आंकड़े को पारकर 22,023.98 पर पहुंच गया लेकिन कारोबार की समाप्ति पर यह मामूली 15 अंक की तेजी के साथ एक नए रिकार्ड स्तर 21,934.83 अंक पर बंद हुआ.विदेशी निवेशकों की पूंजीगत सामान, रीयल्टी और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 22,000 अंक के आंकड़े को पारकर 22,023.98 पर पहुंच गया लेकिन कारोबार की समाप्ति पर यह मामूली 15 अंक की तेजी के साथ एक नए रिकार्ड स्तर 21,934.83 अंक पर बंद हुआ.विदेशी निवेशकों की पूंजीगत सामान, रीयल्टी और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में लगातार पांचवे दिन तेजी रही.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.60 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकार्ड स्तर 6,537.25 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान इसने सर्वकालिक उच्च स्तर 6,562.20 अंक को भी छुआ.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 15.04 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,934.83 अंक पर पहुंच गया.गत शुक्रवार को भी सेंसेक्स 21,919.79 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ था.पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 988 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है. कारोबार के दौरान आज एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, मारति व महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 22,023.98 अंक के नए रिकार्ड स्तर को छू गया.

बोनान्जा पोटफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘सकारात्मक वैश्विक संकेतों, आगामी आम चुनाव से पहले उम्मीद और एफआईआई की लिवाली से बाजार में तेजी बनी हुई है.’’ गैस क्षेत्रों से अधिक उत्पादन की उम्मीद में रिलायंस इंडस्टरीज का शेयर 1.93 प्रतिशत चढ़ गया. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले तीन सप्ताह से शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. इसके चलते 26 फरवरी के बाद से सेंसेक्स 4.5 प्रतिशत चढ़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें