मुंबई : शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही. आईटी, पूंजीगत सामान व एफएमसीजी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक मजबूत हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में 275 अंक हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 41.03 अंक मजबूत होकर 20,852.47 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स ने 24 जनवरी को यह स्तर देखा था.
विप्रो को सबसे अधिक 2.95 प्रतिशत का फायदा हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.95 अंक उपर 6,200.05 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव्ज खंड में मासिक सौदे के निपटान से पहले बाजार में उतार.चढ़ाव का रख रहा. हालांकि, निवेशकों ने बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली की. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए, जबकि 15 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. ओएनजीसी पूर्व स्तर पर टिका रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.