15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल को मिले 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को तीसरे वैश्विक बंगाल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में उद्यमियों से 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यहां यह जानकारी दी. दो दिन चले इस व्यावसायिक सम्मेलन के समापन सत्र में ममता ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुये प्रसन्नता हो रही है […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को तीसरे वैश्विक बंगाल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में उद्यमियों से 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यहां यह जानकारी दी. दो दिन चले इस व्यावसायिक सम्मेलन के समापन सत्र में ममता ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुये प्रसन्नता हो रही है कि राज्य को शिखर सम्मेलन के दौरान 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं.’ ममता ने कहा कि चीन की विभिन्न कंपनियों ने विनिर्माण क्षेत्र में 61,765 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है. करीब 50,710 करोड़ रुपये सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं जबकि 46,600 करोड़ रुपये शहरी विकास क्षेत्र, 38,810 करोड़ रुपये परिवहन क्षेत्र में और 27,000 करोड़ रुपये उपरिगामी जनपरिवहन प्रणाली में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘2.35 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता वाले प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. नोटबंदी और नयी मुद्रा को चलन में लाने की मौजूदा परिस्थितियों के बावजूद राज्य को इतने निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं.’ उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य में हुये दो निवेश सम्मेलनों में कुल मिलाकर 4.93 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये थे, इनमें से 40 प्रतिशत पर अमल किया जा रहा है. ‘यह काफी सराहनीय है.’

ममता ने कहा कि इतनी निवेश प्रतिबद्धता उनके लिये काफी है. उन्होंने कहा, ‘50 लाख करोड़ और 60 लाख करोड़ रुपये के ऊंचे आंकड़ों की बात करने के बाद परिणाम शून्य रहता है. हमारे लिये यह काफी है.’ ममता की यह टिप्पणी परोक्ष रूप से उन राज्यों पर की गयी जिन्होंने हाल ही में अपने व्यावसायिक सम्मेलनों में निवेश प्रस्तावों को लेकर बड़े-बड़े आंकड़ों का दावा किया है.

उन्होंने कहा कि पहली बार 29 विदेशी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कहा, ‘बंगाल निवेश के लिये उपयुक्त है. किसी भी समय आप बंगाल आ सकते हैं.’ ममता ने कहा, ‘पिछली वामपंथी सरकारों के गलत शासन की वजह से हमारे समक्ष परेशानी आ रही है. हम इस समस्या को मुकाबला करेंगे और जीत हासिल करेंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें