23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वित्त वर्ष में निवेश में 22 प्रतिशत कटौती करेगी सेल

नयी दिल्ली : भारतीय इस्पात प्राधिकार (सेल) की वित्त वर्ष 2014-15 में अपने पांच एकीकृत संयंत्रों की क्षमता विस्तार तथा आधुनिकीकरण योजनाओं पर निवेश लगभग 22 प्रतिशत घटाकर 9000 करोड़ रुपये करने की योजना है. कंपनी ने सबसे अधिक परिव्यय भिलाई कारखाने में 2960 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है. इसके अलावा उसकी राउरकेला कारखाने में […]

नयी दिल्ली : भारतीय इस्पात प्राधिकार (सेल) की वित्त वर्ष 2014-15 में अपने पांच एकीकृत संयंत्रों की क्षमता विस्तार तथा आधुनिकीकरण योजनाओं पर निवेश लगभग 22 प्रतिशत घटाकर 9000 करोड़ रुपये करने की योजना है. कंपनी ने सबसे अधिक परिव्यय भिलाई कारखाने में 2960 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है. इसके अलावा उसकी राउरकेला कारखाने में 1790 करोड़ रु, बर्नपुर इकाई में 1244 करोड़ रु, बोकारो में 643 करोड़ रु तथा दुर्गापुर कारखाने में 588 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.

अंतरिम बजट के अनुसार इसके अलावा कंपनी स्लैब कास्टर, कोल ओवेन बैटरी, आक्सीजन प्लांट आदि विभिन्न गतिविधियों में 1766 करोड़ रुपये निवेश करेगी. वित्त वर्ष 2013-14 में सेल द्वारा 11500 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की संभावना है जो कि पूर्व वित्त वर्ष के वास्तविक खर्च :9731 करोड़ रुपये: से 18.17 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने 2013-14 में 13000 करोड़ रुपये के कुल निवेश का अनुमान लगाया था. सेल अपनी क्षमता को लगभग एक करोड़ टन प्रति वर्ष बढाकर 2.4 करोड़ टन सालाना करने के लिए 72000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. यह विस्तार परियोजना अगले वित्त वर्ष में पूरी होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय इस्पात निगम की अगले वित्त वर्ष के लिए 1724.17 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें