मुंबईः थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होने के साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 173 अंक मजबूत हुआ. मुद्रास्फीति में नरमी से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बंधी है. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 173.47 अंक या 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,366.82 अंक पर बंद हुआ. आईटी, दूरसंचार, बैंकिंग तथा रिफाइनरी क्षेत्र के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी. सेंसेक्स कल 255 अंक कमजोर हुआ था.
तीस शेयरों में 21 लाभ में रहे. इसमें रिलायंस इंडस्टरीज, आईटी तथा इंफोसिस शामिल हैं. जहां रिलायंस इंडस्टरीज 1.74 प्रतिशत मजबूत हुआ वहीं आईटीसी तथा इंफोसिस क्रमश: 0.96 प्रतिशत तथा 1.65 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा टाटा मोटर्स (3.25 प्रतिशत) तथा गेल (2.56 प्रतिशत) में भी अच्छी तेजी आयी.इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 47.25 अंक या 0.79 प्रतिशत मजबूत होकर 6,048.35 अंक पर बंद हुआ.
बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘जनवरी महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 5.05 प्रतिशत पर आ गयी..इससे अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बंधी है जिसका असर शेयर बाजार पर पड़ा.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.