15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन भी बाजार में गिरावट, 6 माह के निचले स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

मुंबई : भारतीय बाजारों के गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. गिरावट के साथ खुला बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 70 अंक गिरकर छह महीने के निचले स्‍तर 26,158 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी […]

मुंबई : भारतीय बाजारों के गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. गिरावट के साथ खुला बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 70 अंक गिरकर छह महीने के निचले स्‍तर 26,158 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 19 अंकों की गिरावट के साथ 8,061 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप की बात करें तो इसके शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. लेकिन स्‍मॉलकैप के शेयरों में मुनाफावसूली हावी है.

इसकी वजह से स्‍मॉलकैप 67 अंक टूट गये हैं. सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर चिंताओं के बीच चौतरफा बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट का आज पांचवां दिन है. गुरुवार को सेंसेक्स 71 अंक से अधिक टूटकर लगभग छह महीने के निचले स्तर 26,228 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 8,100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया. सरकार ने 500 व 1,000 रपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया है.

गुरुवार की सुबह सेंसेक्‍स 26,304.90 अंक पर मामूली सुधार के साथ खुला. कारोबार के दौरान यह 26,449.87 और 26,155.40 अंक के दायरे में रहा. अंतत: 71.07 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,227.62 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 25 मई 2016 को देखने को सेंसेक्स 25,881.17 अंक पर बंद हुआ था.

बीते चार सत्रों में सेंसेक्स 1290.06 अंक टूटा है. निफ्टी कारेाबार के दौरान 8151.25 और 8060.30 अंक के दायरे में रहने के बाद 31.65 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 8079.95 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 26 मई 2016 को निफ्टी 8069.65 अंक पद बंद हुआ था. निफ्टी लगभग छह महीने के बाद 8100 के नीचे बंद हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें