मुंबई: महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज कहा कि हाल ही में पेश स्थानीय निकाय कर (एलबीटी) का क्रियान्वयन जल्द नहीं होगा. इस कर का पूरे राज्य में व्यापारी विरोध कर रहे हैं.
एक वरिष्ठ मंत्री ने यहां प्रेट्र से कहा, “व्यापारी संगठनों के साथ आम सहमति बनाने के बाद ही नया कर लागू किया जाएगा…..” स्ताव के तहत एलबीटी मुंबई में एक अक्तूबर से लागू होना था.
राज्य के कुछ अन्य शहरों में एलबीटी पहले ही लागू हो चुका है. एलबीटी को लेकर व्यापारी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य अतिथिगृह में बैठक की जिसमें सांसद गुरुदास कामत, प्रिया दत्त, शहर के अभिभावक मंत्री नसीम खान, केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा तथा एमआरसीसी प्रमुख चंदूरकर मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में व्यापारी संगठनों के करीब 200 प्रतिनिधि मौजूद थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.