मुंबई: अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसों की गिरावट के साथ छह माह के निम्न स्तर 55.59 रुपये पर बंद हुआ. एक समय रुपया भारी डालर मांग के कारण 56 अंक के स्तर से नीचे चला गया था.
लेकिन बाद में शेयर बाजारों में पूंजी प्रवाह के संकेत तथा मुनाफावसूली के लिए निर्यातकों की डालर बिकवाली से इसमें कुछ सुधार हुआ. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर में मजबूती के बीच रुपया 55.85 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला जो कल 55.46 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था.
डालर की मांग बढ़ने से रुपया आगे आठ माह के निम्न स्तर 56.01 रुपये प्रति डालर तक नीचे चला गया और अंत में 13 पैसों अथवा 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.59 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. 26 नवंबर 2012 को रुपये के 55.73 रुपये प्रति डालर के बंद स्तर से यह रुपये का सबसे निचला बंद स्तर है.बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 387.91 अंकों की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निम्न स्तर 19,674.33 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश किया.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 55.9910 रुपये प्रति डालर और 71.8600 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया.
पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि यूरो के मुकाबले यह मजबूत हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.