नयी दिल्ली : स्टैंडर्ड चार्टर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि एक निचले दायरे में सिमटी हुई है और अगले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सुधरकर 5.3 प्रतिशत पहुंचने की संभावना है.
स्टैनचार्ट के मुताबिक, मई, 2014 में आम चुनावों के नतीजे वृद्धि दर में सतत सुधार के लिए अहम होंगे. वित्तीय सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 4.7 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बरकरार रखा है और अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर बढ़कर 5.3 प्रतिशत पर पहुंचने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.