23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेक्ट्रम नीलामी पांचवां दिन : अब तक 52,689 करोड़ रुपये की बोली

नयी दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर का पांचवां दिन दिल्ली में 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए न्यूनतम मूल्य के मुकाबले अधिक की बोली से शुरु हुआ. दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा नीलामी शुरु हो गई है. असम, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश (पूर्व) और उत्तरप्रदेश (पश्चिम) […]

नयी दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दौर का पांचवां दिन दिल्ली में 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए न्यूनतम मूल्य के मुकाबले अधिक की बोली से शुरु हुआ. दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा नीलामी शुरु हो गई है.

असम, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश (पूर्व) और उत्तरप्रदेश (पश्चिम) समेत सभी सर्कल में मांग बहुत अधिक है. चौथे दिन के अंत तक दूरसंचार कंपनियों ने संयुक्त रुप से करीब 52,689 करोड़ रुपये की बोली लगायी. सरकार को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए 30,754 करोड़ रुपये और 900 मेगाहर्ट्ज के लिए 21,935 करोड़ रुपये जुटाये.

दिल्ली में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम की बोली न्यूनतम मूल्य से 78 प्रतिशत बढ़कर 639.24 करोड़ रुपये हो गई जबकि 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए स्पेक्ट्रम की कीमत पांच प्रतिशत बढ़कर 230 करोड़ रुपये हो गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें