15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी परिषद अधिसूचित, अब शुरू होगा दर और छूट तय करने का काम

नयी दिल्ली : सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली जीएसटी परिषद को अधिसूचित कर दिया है. परिषद जीएसटी कर की दर, जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं और इसके दायरे में रखी जाने वाली इकाइयों की कारोबार की न्यूनतम सीमा आदि के बारे में फैसला करेगी. सरकारी अधिसूचना में कहा […]

नयी दिल्ली : सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली जीएसटी परिषद को अधिसूचित कर दिया है. परिषद जीएसटी कर की दर, जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं और इसके दायरे में रखी जाने वाली इकाइयों की कारोबार की न्यूनतम सीमा आदि के बारे में फैसला करेगी. सरकारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘संविधान की धारा 279ए के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये राष्ट्रपति एतद्वारा वस्तु एवं सेवाकर परिषद का गठन करते है .”

केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली इस महत्वपूर्ण परिषद में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्त एवं राजस्व मामलों के प्रभारी वित्त राज्य मंत्री तथा राज्यों के कराधान एवं वित्त मामलों के प्रभारी मंत्री अथवा उनके द्वारा नामित कोई अन्य मंत्री सदस्य के रुप में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह जीएसटी परिषद के गठन को मंजूरी दी थी। यह परिषद जीएसटी से जुडे विभिन्न मुद्दों पर फैसले लेगी.

परिषद विभिन्न अहम् मुद्दों पर 22 नवंबर तक निर्णय लेगी. जीएसटी परिषद की पहली बैठक 22-23 सितंबर को होगी. सरकार अगले साल अप्रैल से जीएसटी लागू करने की तैयारी में है. इस सिलसिले में वह जीएसटी क्रियान्वयन से जुडे अन्य विधेयक-केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) को संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने की योजना बना रही है. इन विधेयकों में कर की दर, जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं की सूची और जीएसटी की दायरे से बाहर रखी जानी वाली कारोबार सीमा का उल्लेख होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अधिकारियों से कहा है कि जीएसटी को अप्रैल 2017 से लागू करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये कदम उठाये जायें. सरकार आजादी के बाद के इस सबसे बडे कर सुधार को एक अप्रैल 2017 से लागू करने की तैयारी में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें